-शुक्रवार को डीएम ने केआरके मैदान पहुंच लिया तैयारियों का जायजा
-सुबह साढ़े छह बजे निकाली जायेगी प्रभात फेरी
-10 बजे दिन में डिप्टी सीएम करेंगे बिहार दिवस के तीन दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन
-बिहार दिवस के मौके पर केआरके मैदान में लगेंगे विभिन्न विभागों के 40 स्टॉल
-तीन दिनों तक संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का होगा आयोजन
प्रतिनिधि, लखीसराय.
बिहार दिवस के मौके पर केआरके मैदान एवं नगर भवन तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित की गयी है. तीन दिवसीय कार्यक्रम को लेकर केआरके मैदान में भव्य पंडाल का निर्माण कराया गया है. कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार के उपमुख्यमंत्री सह क्षेत्रीय विधायक विजय कुमार सिन्हा के द्वारा किया जायेगा. बिहार दिवस को लेकर मुख्य कार्यक्रम स्थल केआरके मैदान में शुक्रवार की सुबह पहुंच डीएम मिथिलेश मिश्रा, एडीएम सुधांशु शेखर, डीडीसी सुमित कुमार, एसडीओ चंदन कुमार, एलआरडीसी सीतू शर्मा के द्वारा निरीक्षण किया गया. इस दौरान वहां पर कार्य करा रहे अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए डीएम मिथलेश मिश्र ने कहा कि पहले दिन 22 मार्च को सुबह में प्रभात फेरी के बाद केआरके मैदान में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन डिप्टी सीएम के द्वारा किया जायेगा. बिहार दिवस के मौके पर सभी सरकारी कार्यक्रम केआरके मैदान में आयोजित की जायेगी. वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम नगर भवन में किया जायेगा. केआरके मैदान में विभिन्न विभाग के कुल 40 स्टॉल लगाया जायेगा. साथ ही नगर भवन व केआरके मैदान के दोनों ओर मुख्य द्वार, मंच के दक्षिण, पूर्व, पश्चिम की ओर कुल आठ मजिस्ट्रेट एवं आठ पुलिस अधिकारी तैनात को किया गया है. डीएम ने कहा कि अलग-अलग कार्यक्रमों में अलग-अलग मंत्री शामिल हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को लेकर केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह एवं जिला प्रभारी सह परिवहन मंत्री शीला मंडल को भी आमंत्रित किया गया है. इस मौके पर सभी सरकारी भवन को विद्युत सज्जा से सजाया गया है.बिहार दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों का विवरण
22 मार्च शनिवार
-सुबह 6:30 से 7:30 तक समाहरणालय से लाल पहाड़ी तक प्रभात फेरी-सुबह 10 बजे से 11 बजे तक उद्घाटन कार्यक्रम-11:30 से दोपहर 12 बजे तक विभागीय स्टॉल एवं प्रदर्शनी का लोकार्पण-अपराह्न 12 से संध्या पांच बजे स्कूली बच्चों के द्वारा कार्यक्रम-संध्या 6:30 से 8:30 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम23 मार्च दिन रविवार
-सुबह 6:30 से 7:30 बजे तक साइकिल चेतना रैली-सुबह 10 बजे से संध्या पांच बजे तक स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम -संध्या 6:30 बजे से 8:30 बजे तक स्थानीय कलाकारों के नेतृत्व में सांस्कृतिक संध्या24 मार्च सोमवार
-सुबह 6:30 बजे से 7:30 बजे तक मध्य विद्यालय रजौना चौकी से लखीसराय संग्रहालय बालगुदर तक विरासत यात्रा -सुबह 10 से संध्या पांच पांच बजे तक फरोग-ए-उर्दू सेमिनार-शाम 6:30 बजे 8:30 बजे तक कवि सम्मेलन व मुशायरा-रात्रि 8:30 से नौ बजे तक समापन समारोह———————————————————बिहार दिवस के मौके पर पहली बार सूर्यगढ़ा में होगा तीन दिवसीय कार्यक्रम -22 मार्च से 24 मार्च तक सूर्यगढ़ा प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थानीय प्रशासन द्वारा कार्यक्रम का होगा आयोजनफोटो संख्या- 11- बिहार दिवस की तैयारी को लेकर बैठक करते प्रखंड कर्मी व निजी संस्थाओं के प्रतिनिधिप्रतिनिधि, सूर्यगढ़ा. जिला प्रशासन के निर्देश पर पहली बार बिहार दिवस के मौके पर सूर्यगढ़ा प्रखंड मुख्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. स्थानीय प्रशासन द्वारा इसकी तैयारी की जा रही है. इस कार्यक्रम में खेलकूद के अलावे सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा. इसे लेकर शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय परिसर के अंबेदकर सभा भवन में बीडीओ मंजुल मनोहर मधुप ने स्थानीय पदाधिकारियों, निजी स्कूल संचालकों सहित अन्य के साथ विचार विमर्श कर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की. मौके पर बीडीओ के अलावे बीपीआरओ रचित कुमार अग्रवाल, सीडीपीओ रीना कुमारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कुमारी परिणीता, प्रखंड कृषि पदाधिकारी अजीत कुमार, संत मेरी इंग्लिश स्कूल गौरी शंकर रोड सूर्यगढ़ा के प्राचार्य टाजो थॉमस, सूर्यगढ़ा सेंट्रल स्कूल के निदेशक मनोज कुमार, एनएसएसई कटेहर सूर्यगढ़ा के निदेशक संजीत अम्बष्ठा सहित कई लोग मौजूद रहे.तीन दिनों तक होगा कार्यक्रम-
22 मार्च शनिवार
-सुबह 8 बजे से 9 बजे के बीच प्रभात फेरी से कार्यक्रम की होगी शुरुआत-पूर्वाहन 11 बजे से अपराह्न दो बजे तक पेंटिंग, रंगोली तथा कविता की प्रतियोगिता -अपराह्न दो बजे से अपराह्न छह बजे तक खेलकूद प्रतियोगिता -अपराह्न छह बजे से अपराह्न नौ बजे तक गजल एवं भजन की प्रस्तुति होगी
23 मार्च रविवार
-पूर्वाहन नौ बजे से अपराह्न 12 बजे तक पब्लिक एकादश बनाम प्रशासन एकादश के बीच क्रिकेट मैच -अपराह्न छह बजे से अपराह्न नौ बजे तक गजल एवं भजन का कार्यक्रम
24 मार्च सोमवार
-पूर्वाह्न 11 से अपराह्न दो तक प्रखंड कार्यालय परिसर के अंबेदकर सभा भवन में इंडोर गेम प्रतियोगिता -अपराह्न छह बजे से अपराह्न नौ बजे तक स्थानीय कलाकारों एवं स्कूली छात्र-छात्राओं के द्वारा संगीत एवं नृत्य की प्रस्तुति किया जायेगा. इसके साथ बिहार दिवस कार्यक्रम होगा समापन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

