लखीसराय. स्थानीय डीएवी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में प्राचार्य डॉ. निरंजन कुमार के निर्देशन में समर कैंप के तीसरे दिन कला और रंग बिरंगी रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन किया गया. समर कैंप के तीसरे दिन भी बच्चों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ कला कौशल और रंग बिरंगी रचनात्मक गतिविधियों में भाग लिया. बच्चों के द्वारा मॉडलिंग और पेंटिंग में आकर्षक और मनमोहक कलाकृतियां बनायी गयी. पहले शिफ्ट में कक्षा नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी के बच्चों को आर्ट एवं क्राफ्ट और क्ले मॉडलिंग बनाना सिखाया गया. कक्षा प्रथम और द्वितीय के छात्रों को संगीत शिक्षक दिलीप राय, हिमांशु कुमार और संस्कृत शिक्षक राहुल कुमार पांडे के द्वारा गायत्री मंत्र के साथ अथेश्वरास्तुतिप्रार्थनोपासना मंत्र का उच्चारण करना सिखाया गया. इसके पश्चात कक्षा तृतीय और चतुर्थ के बच्चों को पॉट पेंटिंग सिखाया गया. जिसमें बच्चों को पॉट को पेंट करना और उस पर सुंदर कलाकृतियां बनाना सिखाया गया. दूसरे शिफ्ट में कक्षा नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी के बच्चों को एक्शन के साथ राइम्स गाना सिखाया गया. जिसमें बच्चों ने इसका खूब आनंद लिया और उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला. कक्षा प्रथम और द्वितीय के बच्चों को एक्सटेंपोर स्पीच करवाया गया. जिसमें बच्चों को सामाजिक सहायकों के बारे में बताया गया और बच्चों ने इस विषय पर अपने विचार व्यक्त किये. इसके पश्चात कक्षा तृतीय और चतुर्थ के बच्चों को संगीत शिक्षक द्वारा विद्यालय प्रार्थना का अभ्यास कराया गया. कार्यक्रम का समापन स्कूल के वरिष्ठ शिक्षक निहार रंजन नायक और एसएन तिवारी के देखरेख में हुआ. समर कैंप के तीसरे दिन के आयोजित कार्यक्रम का भी उद्देश्य बच्चों के मानसिक और शारीरिक कौशल को विकसित करना रहा और इसमें बच्चों के अंदर कला सीखने की प्रवृत्ति को उजागर किया गया. जिसमे मीडिया का कार्य विमलेश पांडे और आरती कुमारी की देखरेख में संपन्न हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है