हलसी. लखीसराय-सिकंदरा मुख्य मार्ग स्थित फतेहपुर नहर के समीप मंगलवार को अनियंत्रित ट्रैक्टर सड़क किनारे पलट गया. हालांकि इस घटना में चालक बाल-बाल बचने में कामयाब रहा. घटना के सम्बंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रैक्टर लखीसराय से सिकंदरा के तरफ जा रहा था. तभी मवेशियों के आ जाने से अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खायी में पलट गया. प्रत्यक्षदर्शियों के द्वारा फोन के माध्यम से हलसी थाना में सूचना दिया. सूचना मिलते ही हलसी थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन, एसआई सौरभ सुमन एवं पुलिस बल पहुंचकर मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई प्रारंभ कर दिया गया. इस संबंध में हलसी थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने बताया कि सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर मामले को संज्ञान में लिया गया. वहीं ट्रैक्टर को निकाल कर हलसी थाना लाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

