31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होलिका दहन को लेकर प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से होली व होलिका दहन को लेकर संयुक्त आदेश जारी किया गया है.

लखीसराय. जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से होली व होलिका दहन को लेकर संयुक्त आदेश जारी किया गया है. जिसमें कहा गया है कि होलिका दहन के दिन प्रायः देखा जाता है कि लोग होलिका दहन के समय से पूर्व ही होलिका के लिए जमा की गयी लकड़ी पुआल आदि में आग लगा दी जाती है. जिससे कि विवाद उत्पन्न होता है. होलिका दहन के दिन फूहर गाने एवं एक दूसरे पर कटाक्ष करने का भी कई बार बात सामने आयी है. जिसके कारण आपकी विवाद उत्पन्न होता है. होली का दहन के दौरान लुक्का भी भांजा जाता है. जिससे कि आग लगने की संभावना होती है. होलिका दहन रात्रि में की जाती है. कभी-कभी आपकी दुश्मनी निकालने के लिए फसल में भी आग लगा दी जाती है. जिससे कि दोनों पक्ष के बीच झगड़ा उत्पन्न हो जाता है. होलिका दहन में और सामाजिक तत्वों को द्वारा विभिन्न तरह की अफवाह फैलाया जाता है एवं होली के गीत में जाति सूचक शब्द का उपयोग किया जाता है. जिससे कि दो पक्ष में विवाद उत्पन्न होता है एवं लड़ाई का मुख्य कारण बनता है. होलिका दहन में इस तरह के घटना पर स्थानीय पुलिस प्रशासन कड़ी नजर रखेंगे एवं इस तरह के घटनाओं को लेकर और असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की करेंगे. होलिका दहन के दिन प्लास्टिक, पेट्रोल, केरोसिन तेल आदि का उपयोग किया जाता है. जिससे कि प्रदूषण का खतरा बढ़ता है. ऐसे ज्वलनशील पदार्थ पर पूर्णतया रोक लगायी जाय एवं इस तरह के पदार्थ का उपयोग करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाय.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें