-45 मिनट तक बाधित रहा अप लाइन पर परिचालन -किऊल-मोकामा रेलखंड के गंगासराय हॉल्ट पर गुरुवार की घटना बड़हिया. किऊल-मोकामा रेलखंड के बड़हिया गंगासराय हॉल्ट के समीप गुरुवार को एक दर्दनाक हादसे में चलती ट्रेन से गिरने एक युवक की मौत हो गयी. घटना पोल संख्या 434/29 के समीप की बतायी जा रही है. जहां मृतक का शव अप रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला. शव मिलने के बाद अप लाइन पर ट्रेनों का परिचालन लगभग 45 मिनट तक बाधित रहा. मृतक की पहचान बड़हिया नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 25 निवासी दिलीप कुमार झा के 28 वर्षीय पुत्र नीलेश कुमार झा के रूप में की गयी है. युवक की जेब से एक क्षतिग्रस्त ट्रेन टिकट बरामद हुआ है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह किऊल से किसी ट्रेन द्वारा लौट रहा था. लौटने के दौरान ही वह किसी कारणवश ट्रेन से गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही बड़हिया रेल थानाध्यक्ष श्यामनंदन चौधरी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि मृतक के पास से क्षतिग्रस्त टिकट बरामद हुआ है और शव को पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय भेज दिया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है. दुर्घटना के बाद इलाके में शोक की लहर दौड़ गयी है. स्वजन और स्थानीय लोग इस असामयिक मौत से सदमे में हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है