Advertisement
शुक्रवार को भी नहीं हो सका टेंडर
संवेदकों ने मांगा समय. तीन अन्य फर्म के आवेदन पर सरकार से मांगा मार्गदर्शन किऊल नदी से बालू उठाव को ले बीएक्यू खरीदने वाले छह फर्म में से तीन ने टेंडर डाला था. तीन अन्य के द्वारा आवेदन दिये जाने के बाद प्रमंडलीय आयुक्त ने सरकार से इस मामले में मार्गदर्शन मांगा है. लखीसरास : […]
संवेदकों ने मांगा समय. तीन अन्य फर्म के आवेदन पर सरकार से मांगा मार्गदर्शन
किऊल नदी से बालू उठाव को ले बीएक्यू खरीदने वाले छह फर्म में से तीन ने टेंडर डाला था. तीन अन्य के द्वारा आवेदन दिये जाने के बाद प्रमंडलीय आयुक्त ने सरकार से इस मामले में मार्गदर्शन मांगा है.
लखीसरास : शुक्रवार को लखीसराय व जमुई जिले से गुजरनेवाली किऊल नदी से बालू के लिए टेंडर का फाइनल नहीं हो सका़ इसको लेकर बिहार सरकार से मार्गदर्शन मांगा गया है़
मार्गदर्शन आने के बाद बालू बंदोबस्ती को लेकर टेंडर गिराने वाले संवेदकों पर विचार किया जायेगा़ w प्रभारी जिला खनन पदाधिकारी सुरेश प्रसाद के अनुसार बिहार सरकार के खनन व भूतत्व विभाग ने लखीसराय व जमुई जिले में किऊल नदी से बालू उठाव को लेकर 30 करोड़ 56 लाख 62 हजार 07 सौ 59 रुपये का चौथी बार टेंडर निकाला गया था़ इसमें बीएक्यू फार्म खरीदने की अंतिम तिथि पांच जुलाई व टेंडर डालने की तिथि सात जुलाई निर्धारित की गयी थी़ वहीं टेंडर ओपेन की तिथि आठ जुलाई को रखी गयी थी़ उन्होंने बताया कि कुल छह बीएक्यू फार्म की बिक्री हुई थी तथा तीन फर्म के द्वारा टेंडर डाला गया था़
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को लखीसराय व जमुई के डीएम व खनन पदाधिकारी की मौजूदगी में डाले गये निविदा को खोलना था़ लेकिन इसी बीच बीएक्यू खरीदने वाले तीन अन्य फर्म के द्वारा एक आवेदन दिया गया और कहा गया कि सात जुलाई को ईद पर्व को लेकर बिहार सरकार के सभी कार्यालय व बैंक बंद होने से बैंक ड्राफ्ट नहीं बन सका था़ इसलिए उन्हें एक और मौका दिया जाय. जिस पर प्रमंडलीय आयुक्त ने दोनों डीएम व खनन पदाधिकारी के साथ बैठक कर सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए इसके लिए बिहार सरकार के खनन विभाग से इस संबंध में मार्गदर्शन मांगा है़
साथ ही यह निर्णय लिया गया कि मार्गदर्शन आने पर तीनों फर्म पर कनसीडर किया जायेगा़ यहां बताते चलें कि विगत एक जनवरी से किऊल नदी से बालू उठाव का टेंडर नहीं हुआ है तथा अवैध तरीके से यहां से बालू का उठाव जारी है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement