चितरंजन रोड स्थित विद्युत विभाग के कार्यालय में खोला गया काउंटर
Advertisement
लखीसराय में भी मिलेगा 85 रुपये में एलइडी बल्ब
चितरंजन रोड स्थित विद्युत विभाग के कार्यालय में खोला गया काउंटर लखीसराय : अन्य शहरों की तरह अब लखीसराय वासियों को भी सस्ते दर पर एलइडी बल्ब कराया जायेगा़ इसके लिए बुधवार को शहर के पुरानी बाजार चितरंजन रोड स्थित बिजली विभाग के कार्यालय में काउंटर खोला गया़ जिसका उद्घाटन विभाग के हलसी के कनीय […]
लखीसराय : अन्य शहरों की तरह अब लखीसराय वासियों को भी सस्ते दर पर एलइडी बल्ब कराया जायेगा़ इसके लिए बुधवार को शहर के पुरानी बाजार चितरंजन रोड स्थित बिजली विभाग के कार्यालय में काउंटर खोला गया़ जिसका उद्घाटन विभाग के हलसी के कनीय अभियंता निशा प्रियदर्शी ने फीता काटकर किया. मौके पर उन्होंने बताया कि पटना के एनर्जी एफेसियंसी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा सर्वप्रथम सब-डिवीजन कार्यालय में इसका विक्रय केंद्र खोला गया है़ बाद में विभाग के सभी कलेक्शन सेंटर पर विक्रय केंद्र खोला जायेगा़ उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति को कंपनी की ओर से 850 रुपये में नौ वाट का 10 एलइडी बल्ब दिया जायेगा़ उन्होंने बताया कि इस बल्ब की गारंटी तीन साल की रहेगी, वहीं इस बीच खराब होने पर विभाग के काउंटर पर से ही इसे बदल दिया जायेगा़
यहां बताते चलें कि इससे पूर्व शहर के कई दुकानदार इस तरह के बल्ब सौ रुपये प्रति बल्ब बेच रहें हैं जिस पर झारखंड का सेंबल लगा हुआ है़ जिसके संबंध में बिजली विभाग के कार्यपालक पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार सिंह ने बताया गया कि इस संबंध में वे पहले से लोगों को अगाह करते आये हैं. उन्होंने कहा कि वैसे बल्ब को विभाग द्वारा नहीं बदला जायेगा. झारखंड से कुछ लोग इस तरह का बल्ब लाकर इसकी कालाबाजारी कर रहे थे़ जो सरासर गलत है़ बिहार में यह बल्ब सिर्फ 85 रुपये प्रति बल्ब की दर से मिलता है और बल्ब के साथ गारंटी कार्ड भी ग्राहकों को दिया जाता है, जिसके आधार पर विभाग द्वारा गारंटी समय में खराब होने पर बदला जायेगा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement