14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कट्टा के साथ दो युवक पकड़े गये

चौकसी. एएसपी अभियान ने हत्या की साजिश को किया नाकाम एएसपी अभियान के द्वारा मंगलवार की रात हत्या की साजिश रचते दो युवकाें को देसी कट्टा व कारतूस के साथ गिरफ्तार करने के बाद टाउन थाना को सौंप दिया. वहीं दूसरी ओर टाउन थानाध्यक्ष किसी तरह के केस की जानकारी से इनकार किया है. लखीसराय […]

चौकसी. एएसपी अभियान ने हत्या की साजिश को किया नाकाम
एएसपी अभियान के द्वारा मंगलवार की रात हत्या की साजिश रचते दो युवकाें को देसी कट्टा व कारतूस के साथ गिरफ्तार करने के बाद टाउन थाना को सौंप दिया. वहीं दूसरी ओर टाउन थानाध्यक्ष किसी तरह के केस की जानकारी से इनकार किया है.
लखीसराय : मंगलवार की देर रात अशोक धाम मंदिर के पास से जिले के एडिशन एसपी अभियान रजनीश कुमार ने दो युवक को देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार कर टाउन थाना पुलिस को सौंप दिया़ मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात रजनीश कुमार गुप्त सूचना मिली थी की खुटहा गांव का दो युवक किसी की हत्या करने की नीयत से अशोक धाम के रास्ते में है़
सूचना मिलने के बाद श्री कुमार अपने एसटीएफ बलों के साथ अशोक धाम जा ही रहे थे कि रास्ते में सूचना के अनुसार दोनों युवक गौतम सिंह व रंजन सिंह को हिरासत में लेकर उसकी जांच की तो उसके पास से एक लोडेड देसी कट‍्टा बरामद हुआ़ उसके बाद एएसपी अभियान ने दोनों युवकों को टाउन थाना पुलिस को सौंप दिया़
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
इस संबंध में जब टाउन थानाध्यक्ष राजेश रंजन से बात की गयी तो बताया गया कि उन्हें किसी के द्वारा लिखित नहीं दिये जाने से केस नहीं किया गया है़ यदि कोई लिखित देगा तो केस किया जायेगा़
क्या कहते हैं एएसपी
वहीं इस संबंध में एएसपी अभियान रजनीश कुमार ने बताया कि उन्होंने दोनों युवकों को अशोक धाम के पास से हथियार के साथ गिरफ्तार कर टाउन थाना पुलिस को सौंप दिया है़ अब आगे थाना जाने़ं उन्होंने कहा कि दोनों के संबंध में सूचना मिली थी वे किसी की हत्या की साजिश के तहत वहां पहुंचे थे़
क्या कहते हैं एसडीपीओ
वहीं इस संबंध में एसडीपीओ पंकज कुमार से पूछे जाने पर बताया गया कि केस होगा़
लखीसराय. टाउन थाना पुलिस ने बुधवार को लोदिया गांव में फरार हत्यारोपी छह लोगों के घरों पर इश्तेहार चिपकाया गया़ इस संबंध में टाउन थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने बताया कि विगत 15 मई को थाना क्षेत्र के लोदिया गांव में एक 30 वर्षीय युवक शशि शेखर विपुल की शव बरामद की गयी थी़
जिसके बाद उसके परिजनों ने कुल आठ लोगों को नामजद बनाते हुए अपहरण कर हत्या कर देने का मामला दर्ज कराया गया था़ उस मामले में दो लोगों को उसी वक्त गिरफ्तार किया गया था़ बांकी छह लोग फरार चल रहे थे़ जिनके घरों पर बुधवार को इश्तेहार चिपकाया गया़ जिनके घरों पर इश्तेहार चिपकाया गया, उनमें विनोद सिंह, विपिन सिंह, रंधीर सिंह, राजेश कुमार, चंदन कुमार तथा कुणाल शामिल हैं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें