दहशत. सूबे में अपरािधयों के हौसले बुलंद
Advertisement
जदयू नेता को जान से मारने की धमकी
दहशत. सूबे में अपरािधयों के हौसले बुलंद महिसोना पंचायत निवासी जदयू नेता राकेश कुमार गुड्डू ने टाउन थाना में आवेदन देकर उनके तथा उनके पंचायत के मुखिया प्रवीण भारती व ग्रामीण मुबारक खां को एक पत्र के माध्यम से जान से मारने की धमकी दी गयी है. लखीसराय : टाउन थाना क्षेत्र के महिसोना पंचायत […]
महिसोना पंचायत निवासी जदयू नेता राकेश कुमार गुड्डू ने टाउन थाना में आवेदन देकर उनके तथा उनके पंचायत के मुखिया प्रवीण भारती व ग्रामीण मुबारक खां को एक पत्र के माध्यम से जान से मारने की धमकी दी गयी है.
लखीसराय : टाउन थाना क्षेत्र के महिसोना पंचायत निवासी जदयू नेता राकेश कुमार गुड्डू ने टाउन थाना में आवेदन देकर उनके तथा उनके पंचायत के मुखिया प्रवीण भारती व ग्रामीण मुबारक खां को एक पत्र के माध्यम से जान मारने की धमकी दी गयी है. इस संबंध में जदयू नेता गुड्डू ने बताया कि उक्त पत्र में कहा गया है कि तुम लोगों की मौत कुछ ही दिन में हो जायेगी़ पत्र में नीचे में लिखा है
मोस्ट वांटेड खैरी का यादव़ इस संबंध में टाउन थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष सत्येंद्र शर्मा ने बताया कि उन्हें आवेदन प्राप्त हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है़ यहां बताते चलें कि विगत एक जून को जदयू नेता गुड्डू को खैरी गांव के समीप मारपीट कर घायल कर दिया था़
इसके बाद घायल गुड्डू को सदर अस्पताल में प्राथमिक चिकित्सा के बाद बेहतर इलाज के लिए जमुई ले जाया गया था. उक्त घटना के विरोध में दो जून को महिसोना गांव के निवासियों ने लखीसराय-जमुई मुख्य मार्ग को जाम कर दिया था तथा गुड्डू के साथ मारपीट करने वालों की जल्द गिरफ्तारी करने के मांग की गयी थी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement