10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सलियों को फंड मुहैया कराने वाला गिरफ्तार

एएसपी अभियान के नेतृत्व में एसटीएफ ने चानन से किया गिरफ्तार गिरफ्तार हनुमान पासवान बेगूसराय के रामदिरी का है रहनेवाला नक्सली एरिया कमांडर बालेश्वर कोड़ा का है पुराना सहयोगी हनुमान के साथ ट्रैक्टर चालक रंजीत पासवान भी पकड़ाया लखीसराय : शुक्रवार को जिले के एएसपी रजनीश कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर नक्सलियों को […]

एएसपी अभियान के नेतृत्व में एसटीएफ ने चानन से किया गिरफ्तार

गिरफ्तार हनुमान पासवान बेगूसराय के रामदिरी का है रहनेवाला
नक्सली एरिया कमांडर बालेश्वर कोड़ा का है पुराना सहयोगी
हनुमान के साथ ट्रैक्टर चालक रंजीत पासवान भी पकड़ाया
लखीसराय : शुक्रवार को जिले के एएसपी रजनीश कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर नक्सलियों को फंड सहित अन्य जरूरी सामान मुहैया करानेवाले हनुमान पासवान को चानन थाना क्षेत्र के जल्लपा स्थान से गिरफ्तार कर लिया. बेगूसराय जिले के रामदिरी निवासी हनुमान लकड़ी के अवैध कारोबार में भी संलिप्त था. एएसपी अभियान ने हनुमान पासवान के साथ एक ट्रैक्टर लकड़ी जब्त कर ट्रैक्टर चालक रंजीत पासवान को भी गिरफ्तार कर चानन थाना पुलिस को सौंप दिया है़ पुलिस हनुमान से गहन पूछताछ करने में लगी हुई है़ हनुमान नक्सलियों के सहयोग से क्षेत्र के
नक्सलियों को फंड…
जंगलों से लकड़ी प्राप्त कर उसकी तस्करी किया करता है तथा उसके एवज में वह नक्सलियों को मोटी रकम के साथ-साथ अन्य जरूरी सामानों को भी जंगल में पहुंचाने का काम करता है़ हनुमान की लखीसराय-जमुई के एरिया कमांडर बालेश्वर कोड़ा के साथ पुरानी सांठगांठ बतायी जाती है़ विगत चार साल से नक्सलियों के साथ सांठगांठ होने व डेढ़ वर्ष पूर्व इसका खुलासा होने पर वह एसटीएफ के टारगेट पर था़
शुक्रवार को जैसे ही उसके संबंध में एएसपी अभियान को सूचना मिली वे सिर्फ अपने बॉडीगार्डों के साथ ही हनुमान पासवान की टोह लेने निकल पड़े़ उन्होंने उसे चानन थाना क्षेत्र जल्लपा स्थान के पास लकड़ी लदे ट्रैक्टर व उसके चालक के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पायी़
एसटीएफ को पिछले डेढ़ वर्ष से हनुमान की तलाश थी़ लकड़ी के एवज में वह नक्सलियों को नगदी सहित अन्य जरूरी सामानों को जंगल नक्सलियों तक पहुंचाने का काम करता था़ क्षेत्र के एरिया कमांडर जमुई के चोरमारा निवासी बालेश्वर कोड़ा के साथ उसके काफी नजदीकी संबंध बताये जाते हैं.
रजनीश कुमार, एएसपी अभियान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें