लखीसराय : जिले के बड़हिया प्रखंड अंतर्गत गिरधरपुर पंचायत में बुधवार को तेज आंधी आने के क्रम में आम चुनने गये स्व विजय महतो का पुत्र गोलू कुमार की ठनका गिरने से मौत हो गयी. वहीं नया बाजार स्थित पंजाबी मुहल्ला मार्ग में बिजली का चार पोल टूट कर गिर गया. जिस कारण विद्युत आपूर्ति बाधित हो गयी. जबकि हलसी प्रखंड में मूसलाधार बारिश पड़ने से प्याज उत्पादक किसान को काफी नुकसान उठाना पड़ा.
जबकि लखीसराय शहर में भीषण गरमी के बाद एकाएक मौसम ने अंगड़ाई लेते हुए चार बजे संध्या असमान में काली घटा छायी वहीं तेज आंधी और हल्की बारिश पड़ने लगी. जिससे आम लोगों में भीषण गरमी में राहत की सांस ली तो आम उत्पादक किसानों के अत्यधिक आम का फसल क्षति होने से मायूसी छा गयी. बुधवार को सबेरे से ही पूर्वा हवा की ऊमस व सूर्य की तेज किरणों से लोगों का हाल बेहाल था. कार्यालय में पंखा चलने के बावजूद भी भीषण गरमी से जूझ रहे थे. वहीं बिजली के आंख मिचौनी से आम उपभोक्ता तार के पंखे से हवा ले रहे थे.
सड़कों पर चलने वाले मुसाफिर गरमी से राहत लेने के लिये जहां तहां वृक्ष व दुकान के आगे खड़े होकर गरमी से अपने को बचाव कर रहे थे. परंतु तीन बजे से आसमान में काली घटा घिरने लगी और चार बजे के करीब एकाएक तेज आंधी के साथ पानी का फौबारा पड़ने लगा. जिससे लोगों ने राहत की सांस ली वहीं किसान उत्पादक किसानों के बगीचे में बड़े पैमाने पर आम गिर जाने से लाखों रुपये की क्षति होने का अनुमान हैं. सूर्यगढ़ा प्रखंड के लय निवासी अविनाश कुमार ने कहा कि तेज आंधी के कारण लगभग एक लाख रुपये का आम का फसल बरबाद हो गया हैं.