लखीसराय : व्यवहार न्यायालय के जिला न्यायाधीश के कार्यालय कक्ष में गुरुवार को जिला मॉनेटरिंग सेल के सदस्यों की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता जिला न्यायाधीश एमके कौशिक ने की. बैठक में कुल 20 एजेंडों पर विचार विमर्श किया गया. जिला जज ने अपराधियों के खिलाफ स्पीडी ट्रायल चलाकर उन्हें सजा दिलाने की बात कही. उन्होंने कहा कि इसके लिए अनुसंधानकर्ता को केस डायरी एवं गवाहों को कोर्ट में ससमय उपस्थित कराने पर विशेष ध्यान देना होगा.
उन्होंने व्यवहार न्यायालय के भवन सुरक्षा के लिए चहारदीवारी की ऊंचाई, न्यायाधीशों के भवनों के साथ अन्य कर्मियों के आवासों की सुरक्षा पर विशेष बल दिया. उन्होंने 14 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक लोगों को समझौता के आधार पर मामले का निष्पादन करने में सहयोग करने की बात कही.
एससी/एसटी के केस में जल्द से जल्द गवाहों को प्रस्तुत कर केस का निष्पादन करने की बात कही. बैठक में जिलाधिकारी सुनील कुमार, पुलिस उपाधीक्षक अशोक कुमार, रेल पुलिस अधीक्षक जमालपुर स्वपना मेसराम, लोक अभियोजक यदुनंदन महतो, विधिक संघ के अध्यक्ष रमेश कुमार, सचिव ओम प्रकाश वर्मा सहित अन्य उपस्थित थे.