14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धूमधाम से मना दूसरा स्थापना दिवस

धूमधाम से मना दूसरा स्थापना दिवस फोटो संख्या 13 व 14 – नृत्य करती छात्राएंफोटो संख्या : 15 – उपस्थित भीड़प्रतिनिधि4लखीसरायगुरुवार की देर शाम जिले के अभयपुर में स्थानीय नाथ पब्लिक स्कूल का दूसरा स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम की शुरूआत वैदिक पूजन के साथ हुई. उसके उपरांत विद्यालय परिषर में रंगारंग का […]

धूमधाम से मना दूसरा स्थापना दिवस फोटो संख्या 13 व 14 – नृत्य करती छात्राएंफोटो संख्या : 15 – उपस्थित भीड़प्रतिनिधि4लखीसरायगुरुवार की देर शाम जिले के अभयपुर में स्थानीय नाथ पब्लिक स्कूल का दूसरा स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम की शुरूआत वैदिक पूजन के साथ हुई. उसके उपरांत विद्यालय परिषर में रंगारंग का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने अपने मनमोहक नृत्य नाटक की प्रस्तुति दी. कार्यक्रम की शुरुआत छात्र अंकित के द्वारा गणेश वंदना से की गयी. कार्यक्रम में छात्रा श्रेया, सिमरन, अकांक्षा, केशव, आकाश, प्रियांशु, कन्हैया आदि ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया. कार्यक्रम के दौरान अपराजित, ज्योति, अभिलाषा व जूनियर छात्रा मनीषा ने अद्भुत प्रस्तुति दी. कार्यक्रम का समापन प्रबंध समिति सह नाथ पब्लिक स्कूल के सचिव विश्वनाथ प्रसाद ने की. मौके पर उन्होंने कहा कि विद्यालय में सबसे अहम योगदान शिक्षकों व अभिभावकों का होता है. वहीं दूसरी ओर बौद्ध बिहार प्रतिष्ठान के नाथ पब्लिक स्कूल नया बाजार स्थित विद्यालय की मुख्य शाखा में भी नववर्ष समारोहपूर्वक मनाया गया. स्काई विजन पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव आज लखीसराय. स्काई विजन पब्लिक स्कूल का दूसरा वर्ष को लेकर वर्षगांठ धूमधाम से शनिवार को विद्यालय प्रांगण में मनाया जायेगा. इसका शुभारंभ जिलाधिकारी उदय कुमार व एसपी अशोक कुमार संयुक्त रूप से करेंगे. विद्यालय के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित की जायेगी. यह जानकारी विद्यालय के संचालक बबलू शर्मा ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें