7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवसाक्षर महिलाओं को मोबाइल चलाने का दिया प्रशक्षिण

नवसाक्षर महिलाओं को मोबाइल चलाने का दिया प्रशिक्षण सोनो सीआरसी में अक्षर मेला का हुआ आयोजनसोनो. सीआरसी सोनो के आदर्श मध्य विद्यालय प्रांगण में शुक्रवार को केआरपी अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में महादलित अल्पसंख्यक एवं अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना अंतर्गत अक्षर मेला का आयोजन किया गया़ कार्यक्रम का उद्घाटन केआरपी श्री सिंह, सीआरसी […]

नवसाक्षर महिलाओं को मोबाइल चलाने का दिया प्रशिक्षण सोनो सीआरसी में अक्षर मेला का हुआ आयोजनसोनो. सीआरसी सोनो के आदर्श मध्य विद्यालय प्रांगण में शुक्रवार को केआरपी अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में महादलित अल्पसंख्यक एवं अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना अंतर्गत अक्षर मेला का आयोजन किया गया़ कार्यक्रम का उद्घाटन केआरपी श्री सिंह, सीआरसी राकेश व वरीय प्रेरक समरकांत दुबे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया़ मेला में कई प्रकार के उपयोगी कार्नर बनाकर नवसाक्षर महिलाओं को जरूरी जानकारी दी गयी़ विज्ञान के चमत्कार कार्नर पर महिलाओं को मोबाइल चलाने की विधि बतायी गयी साथ ही कई ऐसी बातें बतायी गयी जो वस्तुत: विज्ञान से जुड़ी चीजें होती है परंतु महिलाएं अंधविश्वास कर ठगी का शिकार हो जाती है़ सांस्कृतिक कार्नर में नवसाक्षर महिला मीना मंच का आयोजन हुआ. जबकि छात्रा ने साक्षरता गीत व स्वागत गीत की प्रस्तुति दी़ सरकारी विकास योजना कर्नर पर महिलाओ को विभिन्न प्रकार के सरकारी योजनाओ के बारे में टोला सेवक द्वारा बताया गया जबकि स्वास्थ्य कार्नर पर आशा कार्यकर्ता व आंगनबाड़ी सेविका के कायोंर् के संदर्भ में बताया गया ताकि महिलाएं इनसे लाभान्वित हो सकें. पठन-पाठन कर्नर पर अंक दौड़ व अक्षर दौड़ कराया गया़ मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक जवाहर लाल सिंह, शिक्षिका नीलम कुमारी,नूतन माला दुबे, शिक्षक संतोष मिश्रा,वशिष्ट नारायण झा,संगम कुमार,स्मृति सिंह, अर्चना कुमारी व सीआरसी के टोलासेवक उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें