अक्षर आंचल योजना अंतर्गत अक्षर मेला का आयोजन फोटो 6(अक्षर मेला में भाग लेती महादलित महिला) गिद्धौर. प्रखंड स्थित लोक शिक्षा समिति कार्यालय द्वारा सोमवार को कुंधुर पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुंघुर व सेवा पंचायत के मध्य विद्यालय में महादलित अल्पसंख्यक अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के तहत संकुल स्तरीय अक्षर आंचल मेला का आयोजन किया गया़ जिसका विधिवत उद्घाटन प्रखंड लोक शिक्षा समिति समन्वयक रामनरेश यादव व केआरपी बिनोद सिंह व वरीय साक्षरता प्रेरक सावित्री सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया़ इस दौरान उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुंधुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक अवध बिहारी शर्मा एवं मध्य विद्यालय सेवा के प्रभारी प्रधानाध्यापक शिवशंकर पांडेय सहित कई टोला सेवक एवं साक्षरता कर्मी मौजूद थे़ मौके पर प्रखंड लोक शिक्षा समिति समन्वयक रामनरेश यादव महादलित परिवार की महिलाओं को साक्षरता से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं की जानकारी दी गयी़ इसके अलावे उनके साक्षरता से जुड़े सिखने सिखाने की क्षमता का बौद्धिक परीक्षण करते हुए साक्षर भारत के तहत शिक्षा के कई विकल्पों की जानकारी दिया़ प्रखंड समन्वयक श्री यादव द्वारा महादलित महिलाओं को नशा मुक्ति,घरेलू हिंसा, महिला उत्पीड़न,शिक्षा को लेकर जागरूक करने का कार्य किया गया़ केआरपी बिनोद सिंह द्वारा भी महादलित महिलाओं में अक्षर सिखने सिखाने की बौद्धिक क्षमता का भी परीक्षण किया गया़ इस दौरान टोला सेवक मुकेश यादव, गांधी भुइयां,सुरेन्द्र मांझी, प्रदीप रजक, रंजीत रजक, के अलावे दर्जनों संख्या में महादलित अल्पसंख्यक पिछड़ा,अति पिछड़ा वर्ग की महिला उपस्थित थी़
BREAKING NEWS
Advertisement
अक्षर आंचल योजना अंतर्गत अक्षर मेला का आयोजन
अक्षर आंचल योजना अंतर्गत अक्षर मेला का आयोजन फोटो 6(अक्षर मेला में भाग लेती महादलित महिला) गिद्धौर. प्रखंड स्थित लोक शिक्षा समिति कार्यालय द्वारा सोमवार को कुंधुर पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुंघुर व सेवा पंचायत के मध्य विद्यालय में महादलित अल्पसंख्यक अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के तहत संकुल स्तरीय अक्षर आंचल मेला का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement