22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहले ही बढ़े मांस-मछली के दाम

पहले ही बढ़े मांस-मछली के दाम नव वर्ष के जश्न के पूर्व कीमत में हुई बढ़ोतरीकजरा. नये वर्ष के आगमन के पूर्व ही मांस-मछली के दाम में बढ़ोतरी हो गयी है. इससे नववर्ष के जश्न पर असर पड़ेगा. कजरा बाजार में बकरे की मांस 350 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 400 रुपये प्रति किलो, फार्म […]

पहले ही बढ़े मांस-मछली के दाम नव वर्ष के जश्न के पूर्व कीमत में हुई बढ़ोतरीकजरा. नये वर्ष के आगमन के पूर्व ही मांस-मछली के दाम में बढ़ोतरी हो गयी है. इससे नववर्ष के जश्न पर असर पड़ेगा. कजरा बाजार में बकरे की मांस 350 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 400 रुपये प्रति किलो, फार्म का मुरर्गा 100 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 120 रु प्रति किलो, लोकल तालाब व नदी की बड़ी मछली रेहु व टेंगरा 250 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 280 रुपये प्रति किलो, चलानी रेहू-110 रुपये से बढ़कर 130 रुपये प्रति किलो बिक रही है. वहीं मुरगी के लोकल अंडे 10 रुपये प्रति पीस से बढ़कर 14 रुपये प्रति पीस हो गयी है.गोपालपुर की टीम ने आदुपुर को किया पराजितचानन. प्रखंड के विलय स्पोर्टिंग क्लब के मैदान में हो रहे बालदेव यादव स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट के चौथे दिन सूर्यगढ़ा आदुपुर तथा गोपालपुर टीम के बीच मैच हुआ. इसमें गोपालपुर की टीम विजयी रही. सूर्यगढ़ा आदुपुर की टीम ने टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का फैसला लिया. गोपालपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में 7 विकेट खोकर 115 रन बनाये. टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन रामजीव कुमार ने बनाये. उन्होंने 33 गेंदों पर 44 रन का योगदान दिया. जवाब में सूर्यगढ़ा आदुपुर की टीम 15 ओवर चार गेंदों पर 77 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. और गोपालपुर की टीम 38 रन से मैच जीत गयी. गोपालपुर के रामजीव कुमार को मैन आफ द मैच चुना गया. इस अवसर पर संचालक बिहू पटेल, अध्यक्ष माकेश्वर यादव, स्कोरर महानंद कुमार, अरुण यादव, मनीष कुमार, पप्पु कुमार सहित अन्य उपस्थित थे. पुलिया निर्माण के आदेश से ग्रामीणों में खुशी चानन. जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह को रविवार को चुरामन बीघा के भट्ठा रोड पर पुलिया निर्माण का आदेश दिया. आदेश में उन्होंने कहा है कि यहां पर पुलिया का निर्माण हो जाने से सैकड़ों ग्रामीणों को अवागमन में सहूलियत मिलेगी. ज्ञात हो कि ग्रामीणों के ज्ञापन पर उन्होंने यह आदेश दिया. ज्ञापन सौपने वालों में शानदेव प्रसाद चौरसिया, विपिन, शंकर यादव, रघुवीर मंडल, धर्मेंद्र कुमार, रंजीत, यादव, राजो यादव, राजेंद्र भगत, रणधीर मंडल सहित अन्य शामिल थे.विधायक द्वारा खोले जायेंगे गरीब विद्यार्थियों के लिए क्लबसूर्यगढ़ा. शिक्षा अधिकार के साथ-साथ शिक्षा को आंदोलन के रूप में आगे बढ़ाने तथा उच्च शिक्षा से वंचित गरीब तबके के छात्र-छात्राओं के लिए समीपवर्ती शाम्हो प्रखंड में तीन शिक्षांचल की स्थापना की जायेगी. उक्त बातें मटिहानी विधायक नरेंद्र सिंह उर्फ बोगो सिंह ने शाम्हो प्रखंड के अकहा-कुरहा में सम्मान समारोह से वापस लौटने के क्रम में सूर्यगढ़ा स्थित मां ट्रेडर्स परिसर में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कही. जदयू विधायक ने कहा कि शाम्हो प्रखंड राज्य का सबसे पिछड़ा प्रखंड है. विकास के लिए प्रमुखता के आधार पर बिजुलिया गांव के समुदायिक भवन में स्मृति शेष डॉ श्री कृष्ण सिंह क्लब, सोनवर्षा गांव के किसान भवन में स्मृति शेष डॉ भीम राव आंबेडकर क्लब व अकहा कुरहा गांव में स्मृति शेष स्व राजेंद्र प्रसाद क्लब की स्थापना की जायेगी. इसका उद्घाटन जनवरी 2016 के प्रथम सप्ताह में किया जायेगा तथा क्लब के संचालन में आया खर्च उनके द्वारा दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि दियारा क्षेत्र में उच्च शिक्षा प्राप्त करने से वंचित रहने वाले छात्र-छात्राओं के लिए शिक्षा सामाग्री में अखबार, पत्रिकाएं ,सीलेबस की पुस्तक के साथ अन्य तरह की किताब के अलावे कम्प्यूटर व खेल सामाग्रियों की व्यवस्था रहेगी. वहीं क्लब खोले जाने की घोषणा पर लोगों में खुशी है.खुलेआम परिवहन विभाग को धुल झोंक रहे हैं वाहन चालकफोटो संख्या:08-वाहन चलाता किशोर सूर्यगढ़ा: जिले में नाबालिग व बिना लाइसेंस के चालक खुलेआम वाहन दौड़ाते हैं. कुछ ऐसा ही नजारा स्थानीय बाजार के एनएच 80 पर भी देखा जा सकता है. एक तरफ जहां यातायात नियमों का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है. दूसरी ओर परिवहन विभाग के पदाधिकारी से लेकर स्थानीय प्रशासन मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही हैं. परिवहन नियमों के मुताबिक चालक के पास ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है. पर इन दिनों परिवहन विभाग को धता बता बिना लाइसेंस लिये ही कम उम्र के बच्चे खुले आम वाहन चला रहे हैं.इलाज के दौरान वृद्ध महिला की मौतसूर्यगढ़ा: आग से झुलसी वृद्धा की इलाज के दौरान मौत हो गयी. प्रखंड के भवानीपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत सलेमपुर गांव की 80 वर्षीय वृद्धा ने आग लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया था. जानकारी के अनुसार गांव के तिलकधारी शर्मा की विक्षिप्त पत्नी 80 वर्षीय विमला देवी ने अपने शरीर में आग लगा ली थी. इससे वह झुलस गयी थी. उसका प्राथमिक उपचार स्थानीय बाजार के निजी क्लीनिक में करवाया जा रहा था. उपचार दौरान ही वृद्धा की मौत हो गयी.किसानों तक पहुंचे कृषि योजनाओं का लाभ लखीसराय. सोमवार को जिला कृषि पदाधिकारी के कक्ष में कृषि योजना की समीक्षा प्रखंड कृषि पदाधिकारी के साथ की गयी. बैठक की अध्यक्षता जिला कृषि पदाधिकारी ओम प्रकाश ने की. इसमें कृषि विभाग के जैविक खेती कृषि यंत्रीकरण योजना ,डीजल अनुदान सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की गयी. बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि 6 व 7 जनवरी को कृषि यांत्रिकीकरण मेला का आयोजन किया जायेगा. जिला कृषि पदाधिकारी ने सभी बीएओ को निर्देश दिया कि बिहार सरकार द्वारा किसानों के लिए जो योजना चल रही है. उसका लाभ सत प्रतिशत किसानों तक पहुंचना सुनिश्चित करें. किसानों को कोई शिकायत ना हो. अगर शिकायत मिली तो जांच में दोषी पाये गये तो पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. बैठक में धमेंद्र चौधरी, जगदीश प्रसाद, जितेन्द्र दास सहित सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी उपस्थित थे. शिक्षा योजना का मिले लाभ: डीएमलखीसराय: सोमवार को समारणालय के एनआइसी सभागार में जिलाधिकारी उदय प्रसाद सिंह ने शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इसमें शिक्षा विभाग की योजना एवं पठन-पाठन की समीक्षा की गयी. डीएम विभागीय पदाधिकारियों से परिचय लिया. इसके साथ ही निर्देश दिया कि शिक्षा विभाग की जो योजना चल रही है, बच्चो को उसका लाभ सही रूप में मिले. साथ ही विद्यालयों में बच्चों को गुणवत्ता शिक्षा मिले. इसका ध्यान रखें. बैठक में त्रिलोकी सिंह, डीपीओ दिनेश चौधरी नरेंद्र कुमार, डीपीओ परशुराम सिंह उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें