भाकपा ने मनाया 90 वां स्थापना दिवस फोटो : 15(संबोधित करते भाकपा नेता) सिकंदरा/लक्ष्मीपुर : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का 90 वां स्थापना दिवस शनिवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित भाकपा कार्यालय में समारोहपूर्वक मनाया गया. इस अवसर पर समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राज्य सचिव मंडल के सदस्य सह प्रसिद्ध मार्क्सवादी चिंतक राम बाबू कुमार ने पार्टी के स्थापना की चर्चा करते हुए कहा कि 1925 के पूर्व से ही देश में कम्युनिस्ट विचारधारा से प्रभावित लोग अलग-अलग गुटों में बट कर किसानों,मजदूरों के हक में आंदोलन चलाते आ रहे थे. 26 दिसंबर 1925 को उत्तर प्रदेश के कानपुर में सभी लोगों ने एकत्रित होकर देश के किसानों व मजदूरों के आवाज को बुलंद करने व उनके हितों की रक्षा के लिए संघर्ष छेड़ने के लिए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना की. मार्क्सवादी चिंतक रामबाबू कुमार ने देश में कम्युनिस्ट आंदोलनों का जिक्र करते हुए कहा कि आजादी के पूर्व और आजादी के बाद भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मजदूरों व किसानों के शोषण के खिलाफ हमेशा संघर्ष करती रही. चाहे जमींदारी उन्मूलन आंदोलन हो या बंटाईदार आंदोलन या फिर मजदूरों के लिए न्यूनतम मजदूरी की मांग को लेकर चलाया गया आंदोलन. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी हर हमेशा किसानों व मजदूरों के साथ खड़ी रही.उन्होंने कहा कि मिल व फैक्ट्री मालिकों एवं जमींदरों के खिलाफ किसान मजदूर के हक में आंदोलन छेड़ने के कारण अंग्रेजी हुकूमत ने 1934 में भाकपा पर प्रतिबंध लगा दिया था. आजादी के आंदोलन में कम्युनिस्टों के अहम योगदान का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि विभिन्न ट्रेड यूनियनों के बैनर तले कम्युनिस्ट पार्टी से जुड़े हजारों किसान मजदूरों ने देश को आजाद कराने में निर्णायक भूमिका निभायी थी. इस मौके पर वयोवृद्ध कम्युनिस्ट नेता सह कैयार पंचायत के सरपंच राजेंद्र सिंह व कैथवारा निवासी केदार सिंह को शॉल प्रदान कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता अलीगंज अंचल अध्यक्ष सुनील सिंह ने की. मौके पर जिला सचिव नवल किशोर सिंह,राज्य परिषद सदस्य राजेंद्र सिंह,अंचल सचिव रामाश्रय सिंह,गिरीश सिंह,रामलखन सिंह,नीभा देवी,सावित्री देवी,नोखेलाल सिंह,रूपेश कुमार सिंह,गिरीजा चौधरी समेत दर्जनों भाकपा कार्यकर्ता मौजूद थे. लक्ष्मीपुर प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड अंतर्गत पार्टी कार्यालय परिसर में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने अपना 90 वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया. इस मौके पर कई वक्ताओं ने विस्तारपूर्वक पार्टी का बारे में बताया कि 1952 से लेकर 1962 तक लोकसभा में विपक्षी पार्टी की भूमिका निभाया है तथा जनता की आवाज को बुलंद किया. इधर कुछ फिरका परस्ती,सामंती एवं जातिवादी कुकृत्यों से हमारी पार्टी में खास कर वाम दलों के विखराव से इनलोगों को विधानसभा से लेकर लोकसभा में प्रतिनिधित्व मिलता गया. लेकिन इनलोगों ने जनता की अनदेखी कर अपने फायदे के लिए कार्य कर रहे है. हमारी पार्टी ने धैर्य नहीं खोया है. इस अवसर पर मुरारी तुरी,गंगा प्रसाद वर्णवाल,उपेंद्र यादव,कृष्णदेव यादव तथा अशर्फी के अलावे दर्जनों पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
भाकपा ने मनाया 90 वां स्थापना दिवस
भाकपा ने मनाया 90 वां स्थापना दिवस फोटो : 15(संबोधित करते भाकपा नेता) सिकंदरा/लक्ष्मीपुर : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का 90 वां स्थापना दिवस शनिवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित भाकपा कार्यालय में समारोहपूर्वक मनाया गया. इस अवसर पर समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राज्य सचिव मंडल के सदस्य सह प्रसिद्ध मार्क्सवादी चिंतक राम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement