लखीसराय : राज्य चुनाव आयोग के निर्देश पर अब अप्रैल-मई 2016 में होनेवाला पंचायत चुनाव नयी आरक्षण प्रणाली के तहत कराया जायेगा. नयी आरक्षण प्रणाली में अब जिले के 90 फीसदी सीटों पर आरक्षण में फेरबदल हो जायेगा.
जिला पंचायती राज पदाधिकारी मंजू प्रसाद ने बताया कि फिलहाल जिला परिषद की 11 सीटों में से पांच सीट महिलाओं के लिये आरक्षित है. इसके अलावा अनुसूचित जाति के दो आरक्षित सीटों में एक महिला के लिये और अतिपिछड़ा वर्ग के दो आरक्षित सीटों में से एक सीट महिला के लिये आरक्षित है.
मुखिया के 80 सीटों, सरपंच के 80 सीटों, पंचायत समिति सदस्य के 113 सीटों, पंच व वार्ड सदस्य के लिये 1115 सीटों में से महिलाओं के लिये 50 फीसदी सीट आरक्षित हैं. पिछले दो पंचायत चुनाव वर्ष 2006 व 2011 में इसी व्यवस्था के तहत चुनाव कराया गया. लखीसराय जिले के सात प्रखंडों में कुल 6 लाख 57 हजार 860 मतदाता हैं.
आरक्षण सीटों पर बदलाव इस फामूले के तहत होगाअगले साल होनेवाले पंचायत चुनाव में ग्राम कचहरी के पंच व सरपंच पदों पर विभिन्न कोटियों को आरक्षित निर्वाचन क्षेत्रों के आवंटन के लिये पहले चक्र में अनुसूचित जनजाति, अनारक्षित, अनुसूचित जाति के क्रम में निर्वाचन क्षेत्र आवंटित किये जायेंगे.
मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य व वार्ड सदस्य पदों के लिये इस बार अनुशंसित आरक्षित निर्वाचन क्षेत्रों के आवंटन के लिये पहले चक्र में अनारक्षित, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के क्रम में निर्वाचन क्षेत्र आवंटित किये जायेंगे. शेष निर्वाचन क्षेत्र को आवंटित करने के लिये इसी क्रम को दोहराया जायेगा.
बदलाव की यह है संभावनाएंआरक्षण के नये फॉर्मूले पर पदों के आवंटन की ऐसी सूरत होगी कि जो क्षेत्र अनारक्षित वर्ग की महिलाओं के लिये है, वह इस बार अनुसूचित जाति, अति पिछड़ा वर्ग या अनारक्षित अन्य के लिये हो सकता है. जो क्षेत्र अनुसूचित जाति के लिये आरक्षित है, वह अति पिछड़ा, सामान्य महिला या अनारक्षित हो सकता है.
जो सीट अनारक्षित अन्य के लिये है, वह अनुसूचित जाति, अति पिछड़ा वर्ग, सामान्य वर्ग की महिला अथवा अनारक्षित भी रह सकता है.
जनवरी के प्रथम सप्ताह में पूरा हो जायेगा आरक्षण अनुमोदन का कार्यराज्य निर्वाचन आयोग ने बिहार के सभी जिलों के लिये पंचायत सीटों के आरक्षण को फाइनल करने के लिये तारीख की घोषणा कर दी है. लखीसराय जिला में भी प्रभारी जिलाधिकारी किशोरी प्रसाद की देखरेख में कार्य चल रहा है.
जिला पंचायती राज पदाधिकारी मंजू प्रसाद के मुताबिक इसके लिए हर प्रखंड से दो-दो कर्मियों को बुलाकर कार्य को पूरा किया जा रहा है. इन सीटों पर होगा चुनावजिला परिषद 11 सीटमुखिया 80 सीटसरपंच 80 सीटपंचायत समिति सदस्य 113 सीटवार्ड सदस्य 1115 सीटपंच 1115 सीट