बड़े ताले से भी सुरक्षित नहीं है दुकान मशीन द्वारा बड़ी आसानी से काट दिये जाते हैं ताले क्षेत्र में सक्रिय है ताला कटर गिरोहप्रतिनिधि, सोनोयदि आप अपने दुकानों में बड़े बड़े ताले लगा कर निश्चित हैं तो यह आपकी भूल है़ क्षेत्र में ताला कटर गिरोह सक्रिय है जो दरवाजे पर लगे किसी भी बड़े ताला को आसानी से मशीन रूपी औजार से काट देता है़ शनिवार की रात्रि इस गिरोह का कहर सोनो प्रखंड के खपरिया व बटिया स्थित दुकानों के अलावे चकाई की दुकानों पर भी बरपा़ खपरिया में आधे दर्जन वैसे दुकानों को चोरो ने अपना निशाना बनाया जिनमे शटर नहीं लगे थे़ दुकानों के दरवाजे पर लगे बड़े ताले को चोरो ने अत्याधुनिक औजार से काट दिया और आसानी से दुकानों के गल्ले में रखी राशि को ले गया़ इस चोरी की खास बात यह थी कि चोरो ने दुकान के सामानों के बजाय सिर्फ नगद राशि लेना ही मुनासिब समझा़ चोरी के इस अंदाज से पुलिस को लगता है कि चोर स्थानीय नहीं है़ एक ही रात में एनएच 333 के किनारे स्थित दुकानों को निशाना बनाने की बाबत पुलिस का यह भी मानना है कि चोर अपनी गाड़ी से हो सकते है़ चोरी की इस बारदात में हलांकि कोई बड़ी राशि चोरो के हाथ नही लगा परंतु कड़ाके की इस ठंड में चोरी की ऐसी घटना पुलिस के लिए परेशानी का सबब बन गया है़ पुलिस कई बिंदुओं पर ध्यान रख कर अनुसंधान कर रही है़ थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि शीघ्र ही चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे़ खपरिया में चोरी के दौरान एक दुकान में चोर के पकेट से गिरा मेमोरी कार्ड से पुलिस को सुराग मिलने की उम्मीद है़ बहरहाल क्षेत्र में ताला कटर गिरोह की सक्रियता से लोग सकते में है
BREAKING NEWS
Advertisement
बड़े ताले से भी सुरक्षित नहीं है दुकान
बड़े ताले से भी सुरक्षित नहीं है दुकान मशीन द्वारा बड़ी आसानी से काट दिये जाते हैं ताले क्षेत्र में सक्रिय है ताला कटर गिरोहप्रतिनिधि, सोनोयदि आप अपने दुकानों में बड़े बड़े ताले लगा कर निश्चित हैं तो यह आपकी भूल है़ क्षेत्र में ताला कटर गिरोह सक्रिय है जो दरवाजे पर लगे किसी भी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement