19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़हिया बाजार में जाम व अतक्रिमण की समस्या बरकरार

बड़हिया बाजार में जाम व अतिक्रमण की समस्या बरकरारप्रतिनिधि, बड़हियासड़क से अतिक्रमण हटाने की वार्ड पार्षद की मांग पर बड़हिया नगर पंचायत बोर्ड ने सर्वसम्मति से निर्णय के बाद भी लोगों को सड़क जाम की समस्या से निजाद नहीं मिल पाया है. इससे बड़हिया स्थित सिद्ध पीठ में पूजा-अर्चना के लिये आने वाले श्रद्धालुओं को […]

बड़हिया बाजार में जाम व अतिक्रमण की समस्या बरकरारप्रतिनिधि, बड़हियासड़क से अतिक्रमण हटाने की वार्ड पार्षद की मांग पर बड़हिया नगर पंचायत बोर्ड ने सर्वसम्मति से निर्णय के बाद भी लोगों को सड़क जाम की समस्या से निजाद नहीं मिल पाया है. इससे बड़हिया स्थित सिद्ध पीठ में पूजा-अर्चना के लिये आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं एनएच 80 निर्माण का कार्य भी कछुआ गति से हो रहा है. जिससे हर रोज बड़हिया के लोग जाम की समस्या झेल रहे हैं. बड़हिया नगर पंचायत के वार्ड नंबर सात की पार्षद बबीता कुमारी के मुताबिक विगत वर्ष 2013-14 में उनकी मांग पर बड़हिया नप बोर्ड ने सर्वसम्मति से बड़हिया नगर क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त करने का निर्णय लिया था. लेकिन आज तक इसका स्थायी हल नहीं निकल पाया. समाजसेवी संजय कुमार ने बताया कि बड़हिया नगर पंचायत बोर्ड ने सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने का निर्णय विगत बैठक में लिया. लेकिन श्री कृष्ण चौक पर सब्जी मंडी के पास सड़क पर अवैध दुकान सजाने व अवैध ऑटो स्टैंड बनाये जाने से इस अति व्यस्ततम चौराहे पर हमेशा जाम लगा रहता है. उधर एनएच 80 का जीणोद्धार का कार्य भी कछुआ गति से हो रहा है जिससे परेशानी बनी हुई है. शहर के लोहिया चौक, स्टेशन रोड, जगदम्बा स्थान रोड, थाना रोड व एनएच अतिक्रमण सें कराह रहा है. इतना ही नहीं एनएच चौड़ीकरण के आदेश के बाबजूद भी पूर्व से गाड़े गये बिजली के खंभे को भी नहीं हटाया गया. आये दिन वाहन के धक्के से पोल टूटने के कारण शहर की विद्युत आपूर्ति बाधित हो रही है. कहते हैं नप कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत बड़हिया के कार्यपालक पदाधिकारी शिरीष कुमार चौहान ने बताया कि अतिक्रतण हटाने की प्रक्रिया जल्द शुरू की जायेगी. इसके लिये जिलाधिकारी को जानकारी दी गयी है. वहीं बड़हिया नगर पंचायत के कनीय अभियंता आरके गुप्ता ने बताया कि सड़क पर से पोल हटाने की जबाबदेही एनएचएआइ की है. विद्युत विभाग सिर्फ दिशा निर्देश दे सकता है. थाना रोड में पोल हटाने की बात एनएचएआइ द्वारा की गयी है. पेट्रोल पंप सड़क पर पोल हटाने की बात चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें