21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालटेन युग में जी रहे है बेलदरिया के लोग

लालटेन युग में जी रहे है बेलदरिया के लोग प्रतिनिधि, अलीगंज प्रखंड अंतर्गत इस्लाम नगर पंचायत के बेलदरिया गांव के लोग आजादी के 67 वर्ष से अधिक बीत जाने के बाद भी बिजली, सड़क, पानी, स्वास्थ्य सेवा आदि सुविधाओं से वंचित है. जनप्रतिनिधियों की अपेक्षा और प्रशासनिक लापारवाही के चलते भी इन पिछड़ी जाति बाहुल […]

लालटेन युग में जी रहे है बेलदरिया के लोग प्रतिनिधि, अलीगंज प्रखंड अंतर्गत इस्लाम नगर पंचायत के बेलदरिया गांव के लोग आजादी के 67 वर्ष से अधिक बीत जाने के बाद भी बिजली, सड़क, पानी, स्वास्थ्य सेवा आदि सुविधाओं से वंचित है. जनप्रतिनिधियों की अपेक्षा और प्रशासनिक लापारवाही के चलते भी इन पिछड़ी जाति बाहुल गांव में लोग लालटेन युग में जीने को विवश है. राज्य सरकार के द्वारा हर गांव विद्युतीकरण किये जाने की घोषणा की जा रही है. लेकिन इस गांव में आज तक बिजली नसीब नहीं हो पा रही है. आस पास के गांव में बिजली जलते देख ग्रामीण लालायित हो उठते है कि सरकार के द्वारा एक आंख में सुरमा एक आंख में काजल वाली कहानी चरितार्थ हो रही है. ग्रामीणों ने आकोश व्यक्त करते हुए कहा कि बिजली नही रहने के कारण यहां के बच्चे को पठन -पाठन में लालटेन या मोमबती का ही सहारा लेना पड़ता है. हमलोग कई बार जनप्रतिनिधियों से गांव को बिजली से जोड़ने की मांग किया है और गांव 50 से 60 लोग बिजली कंज्यूमर भी बन चुके है, लेकिन गांव में आज तक विद्युतीकरण नहीं हो पायी है. इस संबंध में जनप्रतिनिधियों एवं बिजली विभाग अधिकारियों को लिखित आवेदन देकर गांव में नया ट्रांसफार्मर लगाने की गुहार लगाया है. लेकिन किसी ने हमारी मांगों की ध्यान देना मुनासिब नहीं समझा. ग्रामीण बृजनंद चौहान ,विजय चौहान ,अरविन्द कुमार,दशरथ कुमार,राजीव कुमार, प्रकाश कुमार आदि ने बताया कि अगर हमारे गांव में जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया तो हम लोग आंदोलन करने के बाध्य हो जायेगें .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें