गुणवत्तापूर्ण सड़क बनवाने की मांगदो वर्ष बीत जाने के बाद भी नहीं हुआ कार्यलखीसराय. सदाय बीघा गांव में वर्ष 2012/13 के योजना से निकाली गयी राशि के बावजूद भी कई योजनाओं का सड़क व नाला नही बना है जबकि योजना की राशि की निकासी स्थानीय ठेकेदार मुखिया के मिली भगत से हो गया है. ग्रामीण महेश सिंह, शालिग्राम सिंह, अशोक सिंह, वीना सिंह, वीणा देवी, अजीत सिंह ने कहा कि 20012/13 की योजना में ग्रामीण संपर्क पथ भोला सिंह के घर से रंजीत बाबू के घर तक मिट्टी भराई खरंजा करन कराया जाना था. जिसकी लंबाई व चौड़ाई 1400 वर्ग फुट था. यह पांच लाख रुपये से बननी थी. लेकिन स्थानीय ठिकेदार और मुखिया की मिलीभगत से राशि की निकासी कर ली गयी लेकिन गांव के सड़क पर न तो मिट्टी गिरी न ही खरंजा हुआ उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की है कि इन सभी योजनाओं में किये गाये कार्य की उच्चस्तरीय जांच की जाये जिससे सरकारी राशि गबन का खेल जनता के सामने आ जाये. इस संबंध में गिरधरपुर पंचायत के मुखिया संजय कुमार सिंह ने कहा कि सड़क में किसी प्रकार की राशि की निकासी नही हुई है. जल्द ही गांव में सड़क का निर्माण कराया जायेगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
गुणवत्तापूर्ण सड़क बनवाने की मांग
गुणवत्तापूर्ण सड़क बनवाने की मांगदो वर्ष बीत जाने के बाद भी नहीं हुआ कार्यलखीसराय. सदाय बीघा गांव में वर्ष 2012/13 के योजना से निकाली गयी राशि के बावजूद भी कई योजनाओं का सड़क व नाला नही बना है जबकि योजना की राशि की निकासी स्थानीय ठेकेदार मुखिया के मिली भगत से हो गया है. ग्रामीण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement