जाम से परेशान हैं लोगफोटो संख्या 23चित्र परिचय: जाम में फंसे वाहनकजरा. कजरा के व्यस्तम सड़क में शुमार स्टेशन रोड को फुटपाथी व स्थायी दुकानदारों के द्वारा अतिक्रमित किये जाने के कारण अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है. जहां सड़क के उत्तरी छोर पर फुटपाथी दुकानदार सब्जी, अंडा, चाय, मछली आदि बेचने वालों के कारण रेलवे के करीब 25 फीट सड़क अतिक्रमित की जाती है. वहीं सड़क के दक्षिणी छोर वाले स्थायी विभिन्न तरह के दुकानों के मालिकों के द्वारा बांस व बल्ला लगा कर अतिक्रमित कर लिये जाने के कारण सड़क टू लेन के बजाये वन वे हो गयी है. जिससे इस सड़क से होकर गुजरने वाले वाहनों को जाम में फंसे रहना पड़ता है. फुटपाथी दुकानदारों के द्वारा स्थायी दुकान बनाकर लीज पर देने की मांग उठते रहती है. इस बाबत कजरा विकास समिति के झुन्नी लाल मंडल के द्वारा भी रेलवे के उच्चाधिकारियों को मांगपत्र सौंपा गया. बावजूद इसके रेलवे की उदासीनता के कारण फुटपाथी दुकानदार आश्रयहीन होकर अपने दो जून की रोटी की व्यवस्था को लेकर फुटपाथों पर अस्थायी दुकान लगाने को बाध्य हैं. जिससे आये दिन कजरा रेलवे स्टेसन सड़क में जाम की स्थिति बनी रहती है. दुकानदार का आज भी रेलवे से स्थायी दुकान बनाने की मांग पूर्व की तरह ही है.
BREAKING NEWS
Advertisement
जाम से परेशान हैं लोग
जाम से परेशान हैं लोगफोटो संख्या 23चित्र परिचय: जाम में फंसे वाहनकजरा. कजरा के व्यस्तम सड़क में शुमार स्टेशन रोड को फुटपाथी व स्थायी दुकानदारों के द्वारा अतिक्रमित किये जाने के कारण अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है. जहां सड़क के उत्तरी छोर पर फुटपाथी दुकानदार सब्जी, अंडा, चाय, मछली आदि बेचने वालों के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement