17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या के रहस्य को सुलझाना पुलिस के लिए बनी चुनौती

हत्या के रहस्य को सुलझाना पुलिस के लिए बनी चुनौती ग्रामीण चिकित्सक की हत्या की गुत्थी सुलझाने में लगी पुलिससोनो . लखनकियारी निवासी ग्रामीण चिकित्सक प्रदीप वर्णवाल की हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस सक्रिय हो गयी है़ कई रहस्य से घिरे इस हत्याकांड में पुलिस इस विषय पर भी गौर कर रही है. […]

हत्या के रहस्य को सुलझाना पुलिस के लिए बनी चुनौती ग्रामीण चिकित्सक की हत्या की गुत्थी सुलझाने में लगी पुलिससोनो . लखनकियारी निवासी ग्रामीण चिकित्सक प्रदीप वर्णवाल की हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस सक्रिय हो गयी है़ कई रहस्य से घिरे इस हत्याकांड में पुलिस इस विषय पर भी गौर कर रही है. कि कही मामला आत्महत्या का तो नहीं है़ दरअसल शव से कुछ गज दूर पुलिस ने एक लिखे कागज के कई टुकड़े को बरामद किया है. जिसे जोड़ने पर एक सुसाइड नोट प्रतीत होता है़ पत्र की लिखावट प्रथम दृष्टया मृतक की मानी जा रही है. जिसमे घरेलू झगड़े के बारे में इशारा मिलता है़ शव के पास एक काले बैग में नया चादर, नया ऊ नी शाल, नया जांघिया व टोर्च आदि मिला है़ पुलिस के लिए इन कपड़ो के स्टीकर महत्वपूर्ण हो सकता है़ घर के लोगो ने बैग व उसमे रखे कपड़े को पहचानने से इंकार कर दिया है़ जिस रबर की रस्सी से गला दबाया गया उस रबर की रस्सी को भी घर वालो ने नही पहचाना. शव की स्थिति व गले में गहराई तक पड़ी रस्सी, कपड़े पर लगे धूल व मिट्टी के निशान, शव के पास बिखरे मृतक के चप्पल उनकी हत्या की ओर साफ इशारा करता है. छानबीन से पुलिस को यह पता चला कि दो-चार दिन पूर्व घर में बच्चों से उनका विवाद भी हुआ था़ तो क्या हत्यारो ने इस विवाद की आड़ में उनकी हत्या कर घरेलू विवाद के कारण आत्महत्या का चोला पहनाने का प्रयास किया़ ऐसे कई सवाल व गुत्थी पुलिस को चुनौतियां दे रही है़ फिलवक्त मृतक के बयान पर उसी गांव के एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है़ थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने इस बाबत कहा की अनुसंधान शुरू कर दिया गया है़ जो भी सत्य होगा वह जल्द ही सामने आएगा़ घटना में संलिप्त सभी लोग जल्द पुलिस की गिरफ्तार होंगे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें