12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रथम तीन प्रत्याशियों को प्राप्त मत का आंकड़ा

प्रथम तीन प्रत्याशियों को प्राप्त मत का आंकड़ा जमुई . 240 सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र से जहां विजित प्रत्याशी सुधीर कुमार उर्फ बंटी चौधरी 58934 मत प्राप्त करने में कामयाब रहे. वहीं सुभाष चंद्र बोस ने 50969 मत प्राप्त किया और भाकपा प्रत्याशी गिरिजा चौधरी 8024 मत प्राप्त किया. 241 जमुई विधानसभा क्षेत्र से विजित प्रत्याशी […]

प्रथम तीन प्रत्याशियों को प्राप्त मत का आंकड़ा जमुई . 240 सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र से जहां विजित प्रत्याशी सुधीर कुमार उर्फ बंटी चौधरी 58934 मत प्राप्त करने में कामयाब रहे. वहीं सुभाष चंद्र बोस ने 50969 मत प्राप्त किया और भाकपा प्रत्याशी गिरिजा चौधरी 8024 मत प्राप्त किया. 241 जमुई विधानसभा क्षेत्र से विजित प्रत्याशी विजय प्रकाश ने 66333 मत प्राप्त किया और अजय प्रताप ने 58161 मत तथा निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र मंडल ने 8243 मत प्राप्त किया. 242 झाझा विधानसभा क्षेत्र से विजित प्रत्याशी डाॅ रविंद्र यादव ने 65462 मत प्राप्त किया. जबकि दामोदर रावत ने 43291 और विनोद यादव ने 20733 मत प्राप्त किया. 243 चकाई विधानसभा क्षेत्र से विजित प्रत्याशी सावित्री देवी ने 46914 मत प्राप्त किया. जबकि सुमित कुमार सिंह ने 34880 तथा विजय कुमार सिंह ने 28503 मत प्राप्त किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें