27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आशा कर्मीयों की बैठक संपन्न

आशा कर्मीयों की बैठक संपन्न फोटो -20चित्र परिचय: आशा कार्यकर्ता को बैठक में जानकारी देते डीआईओ लखीसराय: शनिवार को सदर अस्पताल स्थित जिला स्वास्थ्य समिति के सभागार में आशा कार्यकर्ताओं की बैठक डीआईओ बी कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक में उन्होंने जिले में चलने वाले योजनाओं की जानकारी देते हुए धरातल पर […]

आशा कर्मीयों की बैठक संपन्न फोटो -20चित्र परिचय: आशा कार्यकर्ता को बैठक में जानकारी देते डीआईओ लखीसराय: शनिवार को सदर अस्पताल स्थित जिला स्वास्थ्य समिति के सभागार में आशा कार्यकर्ताओं की बैठक डीआईओ बी कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक में उन्होंने जिले में चलने वाले योजनाओं की जानकारी देते हुए धरातल पर कार्य उतारने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि धातृ माता की देखरेख, उनको दी जाने वाली सुविधा के अलावे सरकार द्वारा पल्स पोलियो, जच्चा बच्चा सुरक्षा योजना की जानकारी दी गई.आंगन वाड़ी केंद्र पर जाकर उनकी मदद लेकर आस पास के क्षेत्रों में धातृ माता के अलावे अन्य प्रकार की जानकारी उपलब्ध कर सरकार की योजना को उन तक पहुंचाने का प्रयास करें. जिला से दी गई नसबंदी, महिला का आपरेशन आदि को शत प्रतिशत क्रियान्वयण किया जाये जिसके लिए अभी से तैयारी में जूट कर दिये गये लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया. इस मौके पर कर्मी सुनील कुमार आशा कार्यकर्ता पूनम कुमारी, नीलम कुमारी, बेबी कुमारी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे. अलग-अलग मामले में छ: को जेलफोटो 21चित्र परिचय: प्रेस वार्ता करते डीएसपी पंकज कुमारलखीसराय: सोमवार को टाउन थाना परिसर में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पंकज कुमार एवं कृष्ण कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता कर बताया कि शुक्रवार की देर शाम राकेश कुमार यादव नामक एक चालक ने टाउन थाना आकर सूचना दी की दो युवक के द्वारा गाल गलौज करते हुए ट्रक छीन कर भाग गया. मामले को लेकर टाउन थाना पुलिस ने एक ट्रक को स्पीड में भागते देख उसे विद्यापीठ चौक से एसआई पंकज कुमार झा ने पकड़ कर उस पर सवार दोनों युवक को थाना ले आया. जिस पर चालक ने इसकी पहचान महेश यादव एवं विकास यादव, राजेश कुमार, रोहित कुमार रामपुर के रूप में की गई. उसके बाद ट्रक के मालिक बड़हिया निवासी गोपाल कुमार को बुलाया गया उसने ट्रक को चोरी को लेकर आवेदन दिया था जिसमें ट्रक नंबर बीआर53 जी ए 4511 नंबर बताया गया. छानबीन में जुटी पुलिस ने जब पड़ताल किया तो वाहन मालिक ने दोनों युवक से कर्ज ले रखा था जिसको लेकर ट्रक लेकर जा रहा था. पुलिस को बरगलाने के जूर्म में 420 का मामला दर्ज करते हुए ट्रक मालिक गोपाल कुमार तथा राकेश कुमार को तथा ट्रक चोरी करने के मामले में महेश यादव एवं विकास यादव को जेल भेजा जा रहा है.उन्होंने बताया कि डीएम के स्टेनो हरी कुमार को कुछ माह पूर्व घर जाने के क्रम में किऊल पूल के समीप घेर कर चोरों ने उनसे लूटपाट की थह. मोबाइल को लेकर वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान कर डिटेक्ट किया गया. जिसमें नालंदा जिले के सरमेरा गांव निवासी बोतल महतो को गिरफ्तार किया गया. जांच के आधार पर कवैया पुलिस ने शुक्रवार की रात छापेमारी कर छोटी कवैया से राजीव कुमार उर्फ भुट्टी एवं अमीत कुमार को गिरफ्तार किया गया तथा इस मामले का एक आरोपी अब भी फरार है. इन्होंने अपनी संलिप्तता डीएम के स्टोनों लूट में स्वीकार ली है. उन्होंने कहा कि राजीव कुमार उर्फ भुट्टा के यहां छापेमारी के क्रम में पूर्व में घर से दो हथियार बरामद हुए थे जिसको लेकर कवैया थाना में आर्म्स एक्ट का मामला कांड संख्या 35/15 के तहत दर्ज है. इस दौरान टाउन थानाध्यक्ष राजेश रंजन, पंकज कुमार झा, कवैया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार आदि मौजूद थे.कजरा के राजा तालाब घाट की सफाई करते मजदूर फोटो:03चित्र परिचय- तालाब की सफाई करेत मजदूरकजरा: बेशक छठ महापर्व कापहला अर्ध्य अगामी 17 नवंबर मंगलवार को संध्या कालीन अस्ताचलगामी सूर्योपासना के साथ होनी है.इसको लेकर कजरा में आदर्श छठ पूजा समिति श्रीघना के सदस्यों द्वारा राजा तालाब घाट की सफाई कार्य प्रारंभ कर दी गई है. समिति के अध्यक्ष पंकज सिन्हा व सचिव गोपाल सिन्हा ने बताया कि इससाल हुई कम बारिश के कारण तालाब करी करीब सूख गई है. वहीं श्रीघना तालाब में भी मात्र चार फीट गहरा पानी शेष है. इसके लेकर ग्रामीण नवयुवकों के द्वारा घाट की सफाई प्रांरभ कर दी गई है.ग्रामीणों में छोटू ,बबलू,राजेश,प्रहलाद,जितेन्द्र नितीश रविश सहित दर्जनों की संख्या में युवक छठ घाट की सफाई में लगे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें