14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक में चोरी के प्रयास के मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज

बैंक प्रबंधक के बयान पर टाउन थाना में दर्ज किया गया मामलालखीसरायटाउन थाना क्षेत्र के चितरंजन रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक के कृषि विकास शाखा में चोरों द्वारा चोरी के प्रयास के मामले को लेकर सोमवार की देर शाम टाउन थाना में बैंक प्रबंधक उमेश कुमार के बयान पर अज्ञात चोरों के खिलाफ कांड संख्या […]

बैंक प्रबंधक के बयान पर टाउन थाना में दर्ज किया गया मामलालखीसरायटाउन थाना क्षेत्र के चितरंजन रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक के कृषि विकास शाखा में चोरों द्वारा चोरी के प्रयास के मामले को लेकर सोमवार की देर शाम टाउन थाना में बैंक प्रबंधक उमेश कुमार के बयान पर अज्ञात चोरों के खिलाफ कांड संख्या 516/15 दर्ज करायी गयी है. टाउन थाना में दिये आवेदन में बैंक प्रबंधक ने कहा कि शनिवार एवं रविवार को बैंक के बंद रहने के बाद सोमवार को स्वीपर उदय कुमार द्वारा लेखापाल मुकेश कुमार से चाबी लेकर बैंक की सफाई के लिए बैंक के मुख्य द्वार का ताला खोला गया. अंदर प्रवेश करने पर बैंक के पश्चिम दिशा की तरफ का ग्रिल, शटर व ताला टूटा हुआ पाया गया. स्ट्रांग रूम के पहले ग्रिल का भी ताला टूटा हुआ था. स्ट्रांग रूम के मुख्य दरवाजा को काट कर अज्ञात चोरों द्वारा अंदर प्रवेश करने की कोशिश की गयी थी. इसके बाद स्वीपर ने स्थायी लेखापाल सुबोध कुमार सिन्हा के आवास पर जाकर इसकी सूचना दी. सूचना पाकर श्री सिन्हा ने बैंक निरीक्षण किया. इस क्रम में स्ट्रांग रूम के बाहर दरवाजा काटने का औजार पाया. उन्होंने कहा कि हालांकि इस घटना में रोकड़ की कोई क्षति नहीं हुई, परंतु बैंक के ग्रिल, शटर एवं स्ट्रांग रूम का मुख्य दरवाजा क्षतिग्रस्त हो गया. इस संबंध में टाउन थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि अज्ञात चोरों के खिलाफ कांड दर्ज कर लिया गया है. पुलिस इस मामले में प्रत्येक बिंदु को ध्यान में रख कर अनुसंधान कर रही है. हालांकि इस संबंध में पुलिस को अभी तक कोई विशेष सफलता नहीं मिली है. .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें