लखीसराय : शनिवार को कवैया थाना क्षेत्र के सूर्य नारायण घाट के समीप बसे दलित बस्ती के एक वृद्ध की मौत स्नान करने के क्रम में नदी में डूबने से हो गयी. स्थानीय लोगों के द्वारा शव खोजने का प्रयास किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार हलसी थाना क्षेत्र के मतासी गांव निवासी 70 वर्षीय तुलसी मांझी अपनी पत्नी शांति देवी के साथ लखीसराय अपने नाती की शादी में शरीक होने आये थे. सुबह में उठने के बाद तुलसी मांझी बरात में जानेवाले लोगों के लिए सब्जी तैयार करने में जुट गये.
इसी क्रम में उन्हें शौच का अनुभव हुआ वे शौच करने नदी में चले गये. शौच करने के बाद नित्य क्रम कर वे स्नान करने नदी में उतरे तथा बाहर नहीं निकल पाये. बगल में खाना बना रहे लोग उन्हें डूबते देख बचाने के लिए दौड़े लेकिन तब तक वे पानी की धार में बह गये. ग्रामीणों ने शव को खोजने का काफी प्रयास किया लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. घटना के संबंध में पत्नी शांति देवी ने कहा कि थक हार कर नदी किनारे ही इंतजार कर रहे हैं. वे अपने नाती राजकुमार की बरात लेकर शाम को कजरा के बेलौंजा गांव जाते. अब कैसे घर जायेंगे. किसके सहारे रहेंगे. वे पहले से ही काफी बीमार थे.