प्राथमिक विद्यालय मनियारचक में पेयजल की किल्लतपानी नहीं लाने पर 300 गज दूर स्थित एक सरकारी चापाकल पर जाकर प्यास बुझाने को मजबूर हैं छात्र फोटो संख्या 02- घर से बोतल में लाये पानी से अपने बरतन धोते बच्चेफोटो संख्या 03-गाड़े गये चापाकल के स्थान पर लगा कूड़े का अंबार प्रतिनिधि, पीरीबाजारकजरा शिक्षांचल के प्राथमिक विद्यालय मनियारचक में पेयजल के लिए छात्र-छात्राओं व कार्यरत शिक्षा कर्मियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस स्कूल में छात्र-छात्राओं के लिए पेयजल के नाम पर एक चापाकल भी मुहैया नहीं कराया गया है. मालूम हो कि पूर्व में एक चापाकल विद्यालय परिसर में लगाया गया था, लेकिन उसमें पिछले 2 साल पूर्व ही खराबी आयी. इस वजह से चापाकल को उखाड़ कर छोड़ दिया गया है. अब वहां कूड़े का ढेर जमा हो चुका है. वर्तमान में विद्यालय में अध्ययन करने वाले छात्र-छात्रा पेयजल के लिए विद्यालय में लगभग 300 गज दूर स्थित एक सरकारी चापाकल पर जाकर पानी पीना पीते हैं. वहीं विद्यालय में बनने वाले मिड डे मील के लिए रसोइया को बहुत दूर से पानी लाना पड़ता है. बच्चे पुस्तक के साथ-साथ घर से बोतल में पानी लाने को मजबूर हैं. इस कारण बच्चे को पुस्तक के अलावा अतिरिक्त बोझ उठाना पड़ रहा है. इस संबंध में विद्यालय प्रभारी मीरा देवी ने कहा कि दो साल पूर्व विभाग को इस संबंध में आवेदन दिया गया है, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है. कहते हैं बीडीओ इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी धर्मवीर कुमार प्रभाकर ने कहा कि विकास मद का पैसा आने पर इस समस्या को जल्द ही दूर किया जायेगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
घर से बोतल में पानी स्कूल लाते हैं बच्चे
प्राथमिक विद्यालय मनियारचक में पेयजल की किल्लतपानी नहीं लाने पर 300 गज दूर स्थित एक सरकारी चापाकल पर जाकर प्यास बुझाने को मजबूर हैं छात्र फोटो संख्या 02- घर से बोतल में लाये पानी से अपने बरतन धोते बच्चेफोटो संख्या 03-गाड़े गये चापाकल के स्थान पर लगा कूड़े का अंबार प्रतिनिधि, पीरीबाजारकजरा शिक्षांचल के प्राथमिक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement