कजरा/सूर्यगढ़ा. प्रखंड के उरैन पैक्स में सोमवार को पैक्स चुनाव के लिए सोमवार की सुबह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हुआ जो अपराह्न 3 बजे तक चला. बीडीओ मंजुल मनोहर मधुप ने बताया यहां कुल 3176 मतदाताओं में से 1317 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान 41.44 प्रतिशत हुआ. बता दें कि विगत 2024 के नवंबर माह में हुए पैक्स चुनाव के दौरान उरैन पैक्स का चुनाव न्यायालय के आदेश पर स्थगित कर दिया गया था. जिसका मतदान सोमवार को संपन्न हुआ, यहां अध्यक्ष पद पर कुल 4 प्रत्याशी मैदान में है, जिसमे सुबोध कुमार, कृष्णा कुमार, इंद्रजीत कुमार तथा अजय कुमार मैदान में है. वहीं सदस्य पद पर पांच सामान्य सीट पर तथा एक एससी पद के लिए मतदान संपन्न हुआ. मतदान केंद्र पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गयी, जो लोकतंत्र के प्रति उनकी आस्था को दर्शाती हैं. चुनाव प्रक्रिया के दौरान सूर्यगढ़ा एसडीओ चंदन कुमार व बीडीओ समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे. उन्होंने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया और चुनाव प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे, जिससे मतदाता बिना किसी दबाव के निष्पक्ष रूप से मतदान कर सके. मतदान स्थल पर सुरक्षा बलों की तैनाती के साथ-साथ मतदान कर्मियों की सतर्क निगरानी में मतदान संपन्न कराया गया. स्थानीय लोगों ने भी इस चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. मतदाताओं ने समय से मतदान कर अपने पसंदीदा उम्मीदवारों के समर्थन में वोट डाले. प्रशासन द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए पहले से ही कई अभियान चलाये गये थे, जिससे मतदान प्रतिशत में अच्छा खासा उत्साह देखने को मिला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है