31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चलती ट्रेन में 20 वर्षीय महिला से दुष्कर्म

लखीसराय/बख्तियारपुर : किऊल–गया रेलखंड पर शुक्रवार रात सिरारी स्टेशन के समीप चलती डाउन गया–जमालपुर पैसेंजर ट्रेन में एक युवक ने 20 वर्षीय विवाहित महिला के साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता वैशाली जिले के महनार थाना क्षेत्र की रहनेवाली है. बख्तियारपुर जीआरपी थाना में मामले की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पीड़िता व आरोपी युवक को किऊल […]

लखीसराय/बख्तियारपुर : किऊलगया रेलखंड पर शुक्रवार रात सिरारी स्टेशन के समीप चलती डाउन गयाजमालपुर पैसेंजर ट्रेन में एक युवक ने 20 वर्षीय विवाहित महिला के साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता वैशाली जिले के महनार थाना क्षेत्र की रहनेवाली है. बख्तियारपुर जीआरपी थाना में मामले की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पीड़िता आरोपी युवक को किऊल थाना के हवाले कर दिया गया है.

* रात का फायदा उठाया आरोपी ने

जानकारी के अनुसार, पीड़िता का पति लुधियाना में काम करता है. गांव में सास के साथ अनबन होने पर वह गुस्से में आकर घर से निकल गयी और ट्रेन पकड़कर भटकते हुए शेखपुरा स्टेशन पहुंच गयी. वहां उसकी मुलाकात बहरपुर गांव (मोकामा) के राजेंद्र साव से हुई. राजेंद्र ने महिला को कहा कि वह उसे उसके पति के पास लुधियाना पहुंचा देगा. झांसे में आकर महिला उसके साथ गयाजमालपुर पैसेंजर ट्रेन में चढ़ गयी.

रात के वक्त ट्रेन में यात्रियों की संख्या काफी कम थी, जिसका लाभ उठाते हुए राजेंद्र साव ने ट्रेन के शौचालय में उसके साथ दुष्कर्म किया. किऊल पहुंचने के बाद दोनों हावड़ाअमृतसर एक्सप्रेस में सवार हुए. महिला को घबरायी देख यात्रियों को शंका हुई. बारबार पूछने पर पीड़िता ने रोते हुए पूरा वाकया सुनाया. इस बीच ट्रेन बख्तियारपुर पहुंच गयी. जहां यात्रियों ने पीड़िता और आरोपित युवक को जीआरपी के हवाले कर दिया.

पीड़िता ने थाना में भी दुष्कर्म की कही. घटना की सूचना मिलते ही रेल डीएसपी शाहिद अख्तर बख्तियारपुर पहुंचे और आरोपित युवक से पूछताछ की. जीआरपी थानाध्यक्ष कुमार दीपक ने बताया कि किऊल थाना क्षेत्र का मामला होने के कारण पीड़िता आरोपित को वहीं के जीआरपी के हवाले कर दिया गया है. किऊल थानाध्यक्ष डीएन पासवान ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है. मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

* पीड़िता के बयान पर बख्तियारपुर रेल थाना में मामला दर्ज

* वैशाली जिले के महनार थानाक्षेत्र की रहने वाली है पीड़िता

लुधियाना में

* उसके पति से मिलवाने के बहाने मोकामा के राजेंद्र ने शौचालय में ले जाकर लूटी अस्मत

* किऊल में हावड़ा अमृतसर एक्स में दोनों हुए सवार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें