लखीसराय : जिले में सार्वजनिक जन वितरण प्रणाली प्रणाली दुकान को चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था बनाये रखने के लिए राज्य खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के तत्वावधान में जिलेभर में प्रखंडवार डीलरों को पॉश मशीन चलाने का विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
Advertisement
63 पीडीएस दुकानदारों को मिली पॉश मशीन
लखीसराय : जिले में सार्वजनिक जन वितरण प्रणाली प्रणाली दुकान को चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था बनाये रखने के लिए राज्य खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के तत्वावधान में जिलेभर में प्रखंडवार डीलरों को पॉश मशीन चलाने का विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इस क्रम में बुधवार को समाहरणालय अवस्थित मंत्रणा सभागार में जिला आपूर्ति पदाधिकारी नीरज कुमार […]
इस क्रम में बुधवार को समाहरणालय अवस्थित मंत्रणा सभागार में जिला आपूर्ति पदाधिकारी नीरज कुमार एवं सहायक आपूर्ति पदाधिकारी संजय कुमार की संयुक्त देख-रेख में लखीसराय प्रखंड एवं ग्रामीण क्षेत्र के सभी 63 पीडीएस दुकानदारों को पॉश मशीन चलाये जाने का प्रशिक्षण दिया गया. बाद में सबों को अलग-अलग पॉश मशीन भी मुहैया कराया गया.
इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर पंकज आनंद के द्वारा सभागार में मौजूद सभी जनवितरण दुकानदारों एवं उनके दो-दो उपभोक्ताओं को भी पॉश मशीन के जरिये सार्वजनिक जन वितरण प्रणाली की दुकान से सामान के उठाव किये जाने के बारे में विस्तारपूर्वक प्रशिक्षण दिया गया. डीलरों को पॉश मशीन का प्रशिक्षण प्रोजेक्टर पर दिया गया. उसको खोलने बंद करने, उपभोक्ताओं का आधार कार्ड एक राशन कार्ड रजिस्ट्रेशन का करने का विस्तार से जानकारी दिया.
साथ ही मशीन लेकर एक-एक डीलर एवं उनके सहयोगियों को खोलने बंद करने एवं रजिस्ट्रेशन करने का तरीका बताया. जिला आपूर्ति पदाधिकारी नीरज कुमार ने डीलरों को बताया कि मशीन कीमत पचास हजार रुपये है. इसे काफी सुरक्षित रखेंगे. मशीन खुलते ही सभी पदाधिकारियों को जानकारी हो जायेगी.
अगर मशीन नहीं खुला तो समझा जायेगा दुकानें बंद है. मशीन से सिर्फ खाद्यान्न सामग्रियों का उपभोक्ताओं के बीच वितरण होगा प्रशिक्षण के बाद एक-एक डीलर को पॉश मशीन द्वारा हस्तगत कराया गया. इस बीच जिले भर के नये डीलरों को फिलहाल पॉश मशीन की सुविधा मुहैया नहीं कराया गया है. प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान लखीसराय नगर एवं प्रखंड के सभी पीडीएस दुकानदार एवं उससे संबंध 2-2 उपभोक्ता सहित संबंधित तमाम लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement