18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नदी के निकास द्वार पर जमे गाद की अभियंता ने की जांच

लखीसराय : मुंगेर संसदीय क्षेत्र के सांसद सह जदयू संसदीय दल के नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह की पहल पर मंगलवार को जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता हरिशंकर प्रसाद, कार्यपालक अभियंता भोला प्रसाद, पिपरिया प्रखंड के मुड़वरिया सुरजीचक के बीच हरूहर नदी के गाद की जांच कर मापी की. मुख्य अभियंता हरिशंकर […]

लखीसराय : मुंगेर संसदीय क्षेत्र के सांसद सह जदयू संसदीय दल के नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह की पहल पर मंगलवार को जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता हरिशंकर प्रसाद, कार्यपालक अभियंता भोला प्रसाद, पिपरिया प्रखंड के मुड़वरिया सुरजीचक के बीच हरूहर नदी के गाद की जांच कर मापी की.

मुख्य अभियंता हरिशंकर प्रसाद के नेतृत्व में आये अभियंता टीम ने मुड़वरिया सुरजीचक के बीच हरुहर नदी का पानी गंगा में मिलने वाले निकास में भरे गाद को ड्रेजर मशीन ऑपरेटर मनीष कुमार ने जांच की, जहां मशीन लगाकर सफाई किया जा सके. जांच टीम में सहायक अभियंता विजय कुमार, कनीय अभियंता दिलीप कुमार भी थे.
बताते चलें कि बड़हिया मोकामा टाल में रबी बुआई का समय आने के बाद गंगा और हरूहर नदियों के पानी से डूबा खेतों में भरपूर पानी मुड़वरिया सुरजीचक के बीच गंगा में मिलने वाली हरूहर नदी के जलस्तर गाद भर जाने से जल निकासी नहीं होने से रबी उत्पादक किसानों ने चिंतित होकर विगत 20 अक्तूबर को सांसद से जल निकासी का गुहार लगायी, जिसपर सांसद ने अाश्वासन दिया था कि अभियंता टीम को भेजकर ट्रेजर मशीन से गाद की सफाई कर जल निकासी किया जायेगा. यही हाल 2016 में हुआ था तो सांसद ने गाद की सफाई कर जल निकासी करवायी थी तब बुआई हो पाया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें