10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर पंचायत सभाकक्ष में शांतिपूर्ण हुई बैठक,तो बाहर विरोधी खेमा कर रहे थे हंगामा

लखीसराय : जिले के बड़हिया नगर पंचायत कार्यालय में गुरुवार को वार्ड पार्षदों की साधारण बोर्ड की बैठक आयोजित की गयी. जिसमें 11 पार्षदों ने नप अध्यक्ष मंजु देवी की अध्यक्षता में शांतिपूर्ण वातावरण में बैठक संचालित हो रहा था तो दूसरी ओर 13 वार्ड पार्षद व उनके प्रतिनिधि सभा कक्ष के बाहर जमकर हंगामा […]

लखीसराय : जिले के बड़हिया नगर पंचायत कार्यालय में गुरुवार को वार्ड पार्षदों की साधारण बोर्ड की बैठक आयोजित की गयी. जिसमें 11 पार्षदों ने नप अध्यक्ष मंजु देवी की अध्यक्षता में शांतिपूर्ण वातावरण में बैठक संचालित हो रहा था तो दूसरी ओर 13 वार्ड पार्षद व उनके प्रतिनिधि सभा कक्ष के बाहर जमकर हंगामा किया.

जिसपर नप ईओ डॉ अनुपा कुमारी ने कहा कि जो विरोध करना है सदन में आकर करें, सदन का दरवाजा बंद नहीं है. तेरह वार्ड पार्षदों ने यह कहते हुए कि सदन का दरवाजा बंद एवं वार्ड पार्षदों के चेंबर में ताला लगे रहने के विरोध में एक घंटे धरना प्रदर्शन किया. बोर्ड की बैठक में आधा दर्जन एजेंडों पर सर्वसम्मति से मुहर लगायी गयी.
जिसमें दुर्गा पूजा, छठ एवं दिपावली पर्व को लेकर अतिरिक्त मजदूरों को रखकर साफ सफाई छठ घाट की मरम्मत एवं लाइट व्यवस्था करने, नप क्षेत्र में बाकी बची गली-नली वार्ड पार्षद के अनुशंसा पर सूची तैयार कर विभाग के वेबसाइड पर भेजा जाना, मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना के तहत जल नल गली नली योजना को 2020 तक पूरा करने का निर्णय लिया गया.
वार्ड पार्षदों ने सर्वसम्मति से कनीय अभियंता को पांच हजार, लेखापाल सहायक कार्यालय तहसीलदार को वेतन के अलावा एक हजार रुपये मानदेय वृद्धि करने का निर्णय लिया गया. डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण के लिए वार्ड पार्षद के अनुशंसा पर प्रत्येक वार्ड में चार मजदूरों का रखने का भी निर्णय लिया गया.
मुख्यमंत्री का हरियाली योजना के अंतर्गत सार्वजनिक स्थल पर पौधारोपण और दो अक्तूबर को प्लास्टिक जन आंदोलन एवं स्वच्छता ही से मनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में उपाध्यक्ष मनोज कुमार, वार्ड पार्षद दिवाकर कुमार, विक्की कुमार, अमित कुमार, हीरा देवी, रिंकु देवी, बच्ची देवी, मंटू देवी, करुणा देवी, शहजादी खातून उपस्थित थे.
तेरह वार्ड पार्षदों ने अध्यक्ष के आदेश पर बोर्ड की बैठक के दौरान सभाकक्ष बंद कर देने का लगाया आरोप नगर पंचायत बड़हिया के तेरह वार्ड पार्षदों ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कर आरोप लगाया कि बोर्ड बैठक में भाग लेने आये थे, बैठक शुरू भी नहीं हुआ था और सभाकक्ष का दरवाजा अध्यक्ष मंजु देवी के आदेश से अंदर से बंद कर दिया गया.
हम सभी तकनीक सलाहकार के कक्ष में आपस में चर्चा कर रहे थे कि नगर में साफ-सफाई, लाइट व कार्यवाही पुस्तिका अध्यक्ष अपने घर पर रखना वार्ड पार्षदों के साथ समान रूप कार्य नहीं किये जाने, अपने चहेता पार्षद के वार्ड में अधिक विकास राशि और लाइट लगाने आदि पर हो रहा था. कार्यपालक ने कहा कि बैठक में आवाज उठायेंगे.
जब बैठक में भाग लेने हमलोग गये तो अध्यक्ष ने फिर दरवाजा बंद कर लिया. तब जाकर सांकेतिक धरना पर बैठ गये. हमलोग नियम के विरुद्ध चलने वाले अध्यक्ष के खिलाफ संघर्ष करने का निर्णय लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें