मेदनीचौकी : स्थानीय थाना क्षेत्र के ताजपुर पंचायत के भिड़हा गांव में रविवार रात लगभग 12 बजे ग्रामीणों ने संदेह पर एक युवक को चोर समझ कर पकड़ा. शोर मचाने पर लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गयी. पब्लिक प्रताड़ना का दबाव बढ़ने पर उक्त युवक ने प्रेम प्रसंग की बात स्वीकारी.
Advertisement
संदेह पर युवक को चोर समझ ग्रामीणों ने पकड़ा
मेदनीचौकी : स्थानीय थाना क्षेत्र के ताजपुर पंचायत के भिड़हा गांव में रविवार रात लगभग 12 बजे ग्रामीणों ने संदेह पर एक युवक को चोर समझ कर पकड़ा. शोर मचाने पर लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गयी. पब्लिक प्रताड़ना का दबाव बढ़ने पर उक्त युवक ने प्रेम प्रसंग की बात स्वीकारी. ग्रामीणों के तत्काल […]
ग्रामीणों के तत्काल सूचना पर मेदनीचौकी पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी, ग्रामीणों ने उक्त युवक को पुलिस को सौंप दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की रात देवघरा निवासी ओमप्रकाश सिन्हा का 32 वर्षीय पुत्र निशांत कुमार भिड़हा के वार्ड संख्या दो में एक घर में घुस गया.
आस-पास बाहर सोये कुछ ग्रामीण उसे मेन गेट से घर में घुसते देख लिया. उसके बाद ग्रामीण चोर-चोर का शोर मचाया, जिससे काफी ग्रामीण की भीड़ जमा हो गयी. ग्रामीणों के भीड़ मारधाड़ के लिए उग्र होते देख युवक ने प्रेम-प्रसंग की बात कुबूल की और उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. इस संबंध में मेदनीचौकी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि मामला प्रेम-प्रसंग का है अब तक इस संबंध में आवेदन नहीं आया है.
चोरी की बार-बार घटना से आक्रोशित थे ग्रामीण
पूर्व में भी कई बार भिड़हा गांव में चोरी की यदा-कदा घटना होती रही है. रविवार की रात जब चोर-चोर का शोर मचा तो काफी ग्रामीण अपने-अपने से निकलकर घटना स्थल पर जमा हो गये. लोगों में चोरी की घटना को लेकर काफी आक्रोश बना था. चोर धराने की बात सुनकर उसकी धुनाई का मन बना घटनास्थल पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा, लेकिन मामला कुछ और निकलने से लोग ठिठक गये.
हालांकि ज्यादातर लोगों ने इस प्रेम-प्रसंग के मामले पर भी आपत्ति जतायी और उक्त युवक को दंड देने की बात कही, ताकि समाज पर इसका गलत प्रभाव न पड़े. लोगों ने बताया कि प्रेम-प्रसंग में दोनों पक्ष विवाहित और बाल-बच्चेदार हैं. एक पक्ष का पति शिक्षक है. दोनों पक्ष रिश्तेदार बताया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement