30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिकांश लोगों ने धारा 370 हटाने को लेकर केंद्र सरकार को दी बधाई

लखीसराय : विगत कई दिनों से केंद्र द्वारा जम्मू-कश्मीर में केंद्रीय सुरक्षा बलों की टुकड़ी भेजे जाने के साथ ही अमरनाथ यात्रियों को वापस बुलाने के बाद से ही केंद्र सरकार के द्वारा कुछ बड़ा निर्णय लिये जाने की संभावना जतायी जा रही थी. इसके साथ ही रविवार की रात जम्मू-कश्मीर के दो-दो मुख्यमंत्री सहित […]

लखीसराय : विगत कई दिनों से केंद्र द्वारा जम्मू-कश्मीर में केंद्रीय सुरक्षा बलों की टुकड़ी भेजे जाने के साथ ही अमरनाथ यात्रियों को वापस बुलाने के बाद से ही केंद्र सरकार के द्वारा कुछ बड़ा निर्णय लिये जाने की संभावना जतायी जा रही थी. इसके साथ ही रविवार की रात जम्मू-कश्मीर के दो-दो मुख्यमंत्री सहित कई नेताओं को नजरबंद करने की खबर के बाद सोमवार की सुबह से ही इस संबंध में कयास लगाये जा रहे थे.

वहीं सोमवार को कैबिनेट की बैठक के बाद संसद में केंद्रीय गृहमंत्री अमित साह के द्वारा जैसे ही जम्मू-कश्मीर में धारा 370 एवं 35 ए के हटाये जाने के संकल्प को पेश किया गया तो सोशल मीडिया के माध्यम से केंद्र सरकार को बधाई देने का सिलसिला प्रारंभ हो गया.
अधिकांश लोग भाजपा के दृढ़ निश्चय की सराहना कर रहे थे. वहीं कुछ लोग इसी अमित साह की चाणक्य नीति बता रहे थे. हालांकि कुछ लोग इसको लेकर विरोधाभास भी जता रहे थे, लेकिन ऐसे लोगों की संख्या काफी कम ही दिखाई दे रही थी. सोशल मीडिया पर लोगों का कहना था कि एक देश, एक संविधान का सपना आज साकार हुआ है.
वहीं कुछ लोग इस सावन के प्रत्येक सोमवार को मोदी सरकार के द्वारा एक के बाद एक सराहनीय कदम उठाने की बात कह रहे थे, जिसमें प्रथम सोमवार को चंद्रयान-दो, द्वितीय सोमवार को तीन तलाक के खिलाफ कानून लाने के साथ ही तीसरे सोमवार को जम्मू कश्मीर में धारा 370 की समाप्ति का संकल्प पेश किया. जिसके बाद लोग अब चौथे सोमवार को केंद्र सरकार क्या करेगी इस पर सवाल कर रहे हैं.
मोदी है, तो मुमकिन है…
सावन की तीसरी सोमवारी देश लिए काफी यादगार लम्हा बन गया है, इस दिन को लोग भुलाये नहीं भूल सकते हैं. कैबिनेट की बैठक में जैसे ही जम्मू कश्मीर से धारा 370 के हटने का एलान लोगों में खुशी का माहौल कायम हो गया. धारा 370 पर सुबह से चल रही खबर को लेकर नौ बजे से ही लोग टीवी पर चिपके रहे. वहीं सोशल मीडिया पर 370 को लेकर सबसे तारीफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह की हो रही है तथा लोगों ने एक सूर से कहा कि मोदी है मो मुमकिन है….
रंजन कुमार, निदेशक प्रज्ञा विद्या विहार पब्लिक स्कूल.
आज तक जम्मू कश्मीर हिंदुस्तान के लिए एक पहेली था जिसे हल करने का आत्मबल किसी भी राजनेता या राजनीतिक दल ने नहीं दिखाया. जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने का सबसे बड़ा लाभ यह हुआ कि अब देश का कोई भी नागरिक वहां जाकर जमीन खरीद सकेगा, घर मकान का निर्माण कर सकेगा. भारत का संविधान अब वहां पूर्ण रूप से लागू हो सकेगा. एक देश एक संविधान की परिकल्पना साकार होगी. देश का काफी पैसा खर्च होने व काफी शहादत देने के बावजूद भी यह अहसास होता था कि धरती का स्वर्ग कहलाने वाली यह भूमि शायद पूर्णतः हमारी नहीं है किंतु आज सत्य की जीत हुई है और साबित हुआ कि कश्मीर हमारा है.
सुवीन कु वर्मा, महासचिव चेंबर ऑफ कॉमर्स.
वर्ष 1947 के बाद 2019 के अगस्त पांच को जम्मू-कश्मीर से धारा 370 व 35ए को समाप्त कर दिया गया जो वास्तव में 1947 के बाद या नये भारत का मोदी सरकार के संकल्प का उपहार देश के नागरिकों के लिए है. वास्तव में यह नेतृत्व ही कुछ कर सकता है. इसलिए उनके संगठन की ओर से तथा स्वर्णकार समाज की ओर से देश के प्रधानमंत्री को इसके लिए ढ़ेर सारी शुभकामनाएं.
अवधेश कुमार निराला, प्राचार्य लिटिल फ्लावर पब्लिक स्कूल.
एक देश-एक संविधान, एक प्रधानमंत्री, एक नियम, एक व्यवस्था, एक आजादी, एक झंडा के साथ प्रधानमंत्री को हार्दिक शुभकामनाएं व हार्दिक बधाई. धारा 370 हटने से अब सही मायने में जम्मू कश्मीर भारत का अंग हो गया है, इससे पहले लगता था वहां का अलगाववादी नेता खाता भारत का है, पीता भारत का है और गाता सिर्फ पाकिस्तान का था लेकिन अब वैसा नहीं होगा.
समरेश कुमार अप्पू.
जम्मू कश्मीर राज्य में 370 एवं 35 ए समाप्त किये जाने पर लोगों ने पटाखे फोड़ पर मिठाई बांटकर मनायी खुशी
लखीसराय : जम्मू कश्मीर से धारा 370 को हटाने पर जिलेवासियों में खुशी का माहौल देखा गया. वहीं नया बाजार पोस्टऑफिस पर छोटी दुर्गा स्थान मंदिर परिसर में सैकड़ों की संख्या में लोग एकजुट होकर पटाखे फोड़े एवं एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी.
मौके पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष छेदी प्रसाद गुप्ता, हिमांशु कुमार, अमरजीत प्रजापति, गौतम कुमारी, कृष्णा चौधरी, संजय कुमार, श्रवण वर्मा सहित अन्य उपस्थित थे. वहीं जिले के बड़हिया नगर पंचायत के कोठारी चौक पर राष्ट्रीय स्वयं संघ अरुण संगी गंगा संगठन की ओर से सोमवार को जम्मू कश्मीर राज्य में 370 एवं 35 धारा समाप्त किये जाने पर राज्य सभा बिल पास होने पर पटाखे छोड़कर लड्डू बांटकर खुशी मनायी.
जिनमें प्रांतीय टोली संगठन के सदस्य प्रवीणा कुमार, झुन्नु जी, जिला कार्यावाह सुनील कुमार के अलावा नरोत्तम कुमार, संजीत कुमार, ओमप्रकाश, अजय कुमार, राजकुमार उर्फ भुट्टो, दिवाकर सिंह, अनिल कुमार, विनय कुमार, उपेंद्र कुमार, राजेश कुमार, किशन कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित सभी ने कहा मोदी और अमित शाह ने दूसरी आजादी दिलाई जो वर्षों से सपना बना हुआ था. इसके लिए दोनों बधाई के पात्र हैं.
सूर्यगढ़ा : लोगों ने कहा, कश्मीर पर सरकार का यह क्रांतिकारी फैसला
जम्मू-कश्मीर में धारा 370 एवं 35 ए एक गुजरे जमाने की बात हो गयी है. केंद्र सरकार ने सोमवार को इसे हटाने का फैसला लिया जिससे देश भर में जश्न का माहौल है. प्रभात खबर प्रतिनिधि ने जम्मू-कश्मीर में धारा 370 एवं आर्टिकल 35 ए हटाये जाने के केंद्र सरकार के फैसले को लेकर लोगों की प्रतिक्रिया ली.
रविशंकर सिंह अशोक, अध्यक्ष मुंगेर चेंबर ऑफ कॉमर्स सूर्यगढ़ा इकाई.
यह फैसला देश के हित में है. यह एक बहुत बड़ा एवं दूरगामी प्रभाव वाला कदम है. यह कदम पूर्णतया स्वागतयोग्य है. आजाद भारत के इतिहास में एक बार फिर सभी देशवासी के लिये यह एक गर्व का दिन है. अब कश्मीर से लेकर कन्या कुमारी तक भारत एक है का जो नारा हम देते थे धारा 370 के हटाये जाने से उस नारे को सार्थकता मिला.
उमाशंकर व्यास जी, ज्योतिषाचार्य सह राष्ट्रीय कथा वाचक.
आज का दिन हम सभी भारतवासियों के लिये गर्व का दिन है. मोदी जी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने कश्मीर में धारा 370 एवं आर्टिकल 35 ए हटाये जाने का एक साहसिक एवं एतिहासिक फैसला लिया है. जो आजादी के बाद पिछले 70 वर्ष में नहीं हुआ उसे मोदी जी ने कर डाला.आज एक हिंदूस्तान, एक संविधान, एक निशान एवं एक विधान का सपना पूरा हुआ.
विजय यादव, अध्यक्ष केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोशिएशन सूर्यगढ़ा इकाई
सरकार का यह फैसला भारत के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों से लिखा जायेगा. सरकार ने एक साहसिक एवं सराहनीय फैसला लिया है. फैसले के बाद देश भर में जश्न का माहौल है. इससे कश्मीर में अमन चैन एवं स्थिरता बहाल हो सकेगा, आतंकवाद एवं फिरकापरस्ती ताकतों के खात्में के लिये धारा 370 हटाया जाना आवश्यक था.
दिनेश प्रसाद, अवकाश प्राप्त बैंक कर्मी.
इस फैसले के बाद देश भर में लोग जश्न में डूब गये हैं. कश्मीर पर सरकार का यह एक क्रांतिकारी फैसला है. जम्मू-कश्मीर का सही मायने में आज पुरी तरह भारत में विलय हुआ. देश एक बार फिर आजाद हुआ है.
विमल वर्मा, स्वर्ण कारोबारी.
कश्मीर भारत का अभिन्न अंग था, अभिन्न अंग है और अभिन्न अंग रहेगा. मोदीजी एवं अमित शाह जी को यह ऐतेहासिक फैसला लेने के लिए कोटि कोटि धन्यवाद.
गोपाल कुमार, किराना कारोबारी –
जो 70 साल में नहीं हुआ उसे मोदी जी ने कर डाला. हमने आजादी की लड़ाई नहीं देखी, पर आज एक झलक देख ली. आज हमारा कश्मीर आजाद हुआ. जम्मू-कश्मीर का आज पुरी तरह भारत में विलय हुआ है.
अंकित केडिया, संगठन मंत्री केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोशिएशन सूर्यगढ़ा इकाई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें