लखीसराय : शहर के बाइपास स्थित बीएड कॉलेज तीन मुहानी के पास से सोमवार की देर रात टाइगर मोबाइल पुलिस ने गश्ती के दौरान एक बाइक पर सवार चार युवक को एक कट्टा एवं एक कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. चारों को पुलिस ने पूछताछ के बाद मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
Advertisement
कट्टा व कारतूस के साथ चार युवक गिरफ्तार
लखीसराय : शहर के बाइपास स्थित बीएड कॉलेज तीन मुहानी के पास से सोमवार की देर रात टाइगर मोबाइल पुलिस ने गश्ती के दौरान एक बाइक पर सवार चार युवक को एक कट्टा एवं एक कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. चारों को पुलिस ने पूछताछ के बाद मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया […]
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की रात को बािपास बीएड कॉलेज मोड़ के समीप तीन मुहानी पर से हीरो पैशन प्रो बाइक से चार युवक जमुई मोड़ की ओर जा रहे थे.
इसी दौरान गश्ती पर निकले टाइगर मोबाइल पुलिस ने एक बाइक पर सवार चार युवकों को देखने के बाद उसे रोक कर सर्च किया, जिसमें वार्ड नबंर दो इंगलिश मुहल्ले निवासी बनारसी मंडल के पुत्र उत्तम कुमार (24 वर्ष) के पास से एक कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया. वहीं उत्तम के साथ उसके ही मुहल्ले के विनोद चंद्रवंशी के पुत्र राजु कुमार, रंजीत कुमार एवं रामानुज शर्मा को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
टाउन थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार युवकों से पूछे जाने पर बताया गया कि वे लोग जमुई मोड़ पर खराब पड़े अपने वाहन को लेने जा रहे थे. चारों गिरफ्तार युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए चारों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. गिरफ्तार युवकों में एक युवक रंजीत कुमार वार्ड पार्षद शिवशंकर राम का भाई बताया जा रहा है.
पुलिस सभी गिरफ्तार युवकों का आपराधिक रिकार्ड की जांच कर रही है. यहां बता दें कि बीएड कॉलेज मोड़ के पास विगत कुछ दिन पूर्व ही बीएड कॉलेज के ही एक कर्मी की बाइक छीना गयी थी, जो अभी तक बरामद नहीं की जा सकी है. इसके अलावा भी बाइपास रोड से कई बार छिनतई की घटना होने की बात सामने आयी है, हालांकि कई मामलों में लोग पुलिस तक मामलों को लेकर नहीं गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement