17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला कर्मियों ने संभाला कंट्रोल रूम का जिम्मा

लखीसराय : लोकसभा आम निर्वाचन 2019 के अवसर पर चतुर्थ चरण में लखीसराय जिले के दो विधानसभा क्षेत्रों में मतदान को ले समाहरणालय भवन में जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया. जिला नियंत्रण कक्ष में प्रभारी पदाधिकारी सहित अन्य सभी पदाधिकारी एवं कर्मी महिलाएं है. नियंत्रण कक्ष का संचालन महिला पदाधिकारी एवं कर्मी बड़ी दृढ़ता […]

लखीसराय : लोकसभा आम निर्वाचन 2019 के अवसर पर चतुर्थ चरण में लखीसराय जिले के दो विधानसभा क्षेत्रों में मतदान को ले समाहरणालय भवन में जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया. जिला नियंत्रण कक्ष में प्रभारी पदाधिकारी सहित अन्य सभी पदाधिकारी एवं कर्मी महिलाएं है.

नियंत्रण कक्ष का संचालन महिला पदाधिकारी एवं कर्मी बड़ी दृढ़ता एवं तत्परता पूर्वक निभाया . नियंत्रण कक्ष के प्रभारी पदाधिकारी जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आईसीडीएस) कुमारी अनुपमा ने बताया कि नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त सभी महिला पदाधिकारी/कर्मी तत्परता पूर्वक नियंत्रण कक्ष का दायित्व निभाया.
उन्होंने कहा कि नियंत्रण कक्ष में पोलिंग पार्टी, पीसीसीपी के मतदान सामग्री प्राप्त करने एवं उनके मतदान केंद्र पर पहुंचने की पलपल की जानकारी ली जा रही थी.
प्रभारी पदाधिकारी ने बताया कि जश्न-ए-प्रजातंत्र के अवसर पर जिलेभर में सोमवार के प्रातः 7:00 बजे से सभी मतदान केंद्रों पर वोटिंग डालने की प्रक्रिया प्रारंभ की गयी. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम एवं भारी प्रशासनिक चौकसी के बीच जिले में वोट डालने की प्रक्रिया शुभारंभ किया गया.
इस दौरान 168 लखीसराय विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 331, 246, 226, 251, 339, 222, 223, 125, 126 एवं 167 सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र के 101, 45, 288, 278 एवं 245 मतदान केंद्रों पर ईवीएम के सीयू-बीयू आदि तकनीकी गड़बड़ी की सूचना प्राप्त हुई. जिला नियंत्रण कक्ष को संबंधित सूचना प्राप्त होते ही कई केंद्रों के ईवीएम मशीन की तकनीकी गड़बड़ियों को तत्काल निपटाया गया.
हाइटेक दिखा जिला नियंत्रण कक्ष : इस बीच दोनों विधान सभा क्षेत्र के लोगों ने जिला कंट्रोल रुम के दूरभाष नंबर 06346- 233164 ,233165 ,233118, 233119 भी जनसामान्य ने जमकर शिकायतें दर्ज करायी एवं प्रति घंटा कंट्रोल रुम से वोट प्रतिशत का हाल लेते रहे. दूसरी ओर अपने-अपने बूथों आयी कठिनाईयों के बारे में भी तुरंत शिकायतें दर्ज करायी.
जिस पर एडीएम डॉ इबरार आलम, आईसीडीएस डीपीओ कुमारी अनुपमा, एनआईसी के प्रभारी पिंटू कुमार, निखिल कुमार, प्रशिक्षु एसडीसी अविनाश कूंवर, सीडीपीओ मोनिका रानी, पूजा रानी,बिणु कुमारी,कुमारी मुक्ता, श्वेता रानी, सहायक ज्योतिष कुमार, गोपाल प्रसाद, विपिन कुमार,मनोज कुमार, दीपक कुमार, कृषि समन्वयक अजय कुमार, राजू कुमार, करुणा अमन, नीरज कुमार ,सीताराम प्रसाद, आलोक कुमार, शंकर कुमार, राजीव कुमार, अजय कुमार एवं जिला गव्य पदाधिकारी सुनील कुमार पर्यवेक्षिका भारती कुमारी, रेणु कुमारी, कंचन कुमारी, आशा कुमारी, दिप्ती कुमारी, सुनीता कुमारी, निशा कुमारी, ममता कुमारीतीनों पाली की डयूटी में तैनात दिखे.
इस दौरान जिला नियंत्रण कक्ष में वायरलेस सेट भी सक्रिय किया गया था. जिसपर एलसी अनिकेत कुमार, मनोज कुमार एवं सीआरपीएफ के हाकिम सिंह बायरलेस डयूटी पर तैनात थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें