17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तकनीकी विशेषज्ञों की देख-रेख में 687 इवीएम किया गया सील

लखीसराय : जिला निर्वाचन शाखा अंतर्गत इवीएम कोषांग के तत्वावधान में चौथे दिन बुधवार को स्थानीय कृषि बाजार समिति की प्रांगण स्थित ईवीएम भंडारण वज्रगृह में 167-सूर्यगढ़ा एवं 168- लखीसराय विधान सभा क्षेत्र के सभी 669 मतदान केंद्रों पर प्रयोग किए जाने वाले ईवीएम, वीवीपैट, बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट व वीएसडीयू मशीन के सिलिंग कार्य […]

लखीसराय : जिला निर्वाचन शाखा अंतर्गत इवीएम कोषांग के तत्वावधान में चौथे दिन बुधवार को स्थानीय कृषि बाजार समिति की प्रांगण स्थित ईवीएम भंडारण वज्रगृह में 167-सूर्यगढ़ा एवं 168- लखीसराय विधान सभा क्षेत्र के सभी 669 मतदान केंद्रों पर प्रयोग किए जाने वाले ईवीएम, वीवीपैट, बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट व वीएसडीयू मशीन के सिलिंग कार्य लगभग संपन्न हो गया.

इस दौरान दानों विधान सभा क्षेत्र के कुल 337 एवं 350 सुरक्षित सहित लगभग ईवीएम सिलिंग करने के कार्य देश के जानेमान ईवीएम ट्रेनर सह ऑब्जर्वर मो अतिक्यूर सिद्दीकी की निगरानी में सख्ती के साथ सील किया गया.
इस दौरान भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में विधानसभावार पांच-पांच टेबुल पर एक-एक कनीय अभियंता एवं दो-दो कृषि समन्वयक सहित संबंधित कोषांग के कर्मियों द्वारा इन कार्यों को अंतिम रुप दिये जाने की प्रक्रिया जारी है. इसके पूर्व इवीएम सिलिंग कार्यक्रम में विभागीय तकनीति विशेषज्ञों की ओर से बारीकी के साथ पैकेजिंग करने के कार्य किए भी किए गए .
इस बीच 28-मुंगेर लोकसभा आम चुनाव की निष्पक्ष तरीके से कार्मिकों के कर्तव्यों का सामान्य प्रेक्षक, जिलाधिकारी सहित कई अन्य अधिकारियों ने भी ईवीएम सिलिंग स्थल का निरीक्षण कर निर्वाचन कार्यों का अवलोकन किया गया. इस दौरान एडीएम डॉ इबरार आलम, डीडीसी विनय कुमार मंडल, एसडीएम मुरली प्रसाद सिंह, डीसीएलआर नीरज कुमार, डीपीआरओ राजीव समेत इस कोषांग से जुड़े सभी कर्मी व पदाधिकारीगण भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें