24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठोस अपशिष्ट प्रबंधन भंडारण के लिए स्थल का भेजा प्रस्ताव

लखीसराय : ग्रीन एंड क्लीन लखीसराय बनाने की प्रक्रिया जारी है. इस क्रम में एनजीटी के तहत नगर परिषद के दस स्थानों पर बिहार नगरपालिका ठोस अपशिष्ट प्रबंधन (मॉडल) उपविधि 2019 की प्रशासनिक स्वीकृति दिये जाने को लेकर स्थल चिह्नित कर अंचल पदाधिकारी को सरकारी जमीन उपलब्ध करवाने के लिए प्रस्ताव भेजे गये हैं. उपरोक्त […]

लखीसराय : ग्रीन एंड क्लीन लखीसराय बनाने की प्रक्रिया जारी है. इस क्रम में एनजीटी के तहत नगर परिषद के दस स्थानों पर बिहार नगरपालिका ठोस अपशिष्ट प्रबंधन (मॉडल) उपविधि 2019 की प्रशासनिक स्वीकृति दिये जाने को लेकर स्थल चिह्नित कर अंचल पदाधिकारी को सरकारी जमीन उपलब्ध करवाने के लिए प्रस्ताव भेजे गये हैं.

उपरोक्त बातें लखीसराय नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी डॉ विपिन कुमार ने मंगलवार को जिलाधिकारी शोभेंद्र कुमार चौधरी से मुलाकात के बाद व्यक्त की. आगे उन्होंने कहा कि इसके लिए नगर परिषद बोर्ड की ओर से भी स्थल चयन पर सर्वानुमति से प्रस्ताव पारित कर दिया गया है.
तत्पश्चात नगर परिषद साधारण बोर्ड से पारित प्रस्ताव के आलोक में ही अब हरित न्यायाधिकरण (एनजीटी) के तहत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के नियमों का समुचित क्रियान्वयन के लिए इसे सरकार तक विचारार्थ एवं विधिसम्मत क्रियार्थ नगर विकास एवं आवास विभाग को भेजा जायेगा.
इस बीच नगर उन्होंने बताया कि विभागीय मार्गदर्शन के आलोक में नगरीय इलाकों में कचरा प्रबंधन को सुव्यवस्थित करने के लिए नगर के अन्य स्थानों पर ठोस अपशिष्ट पदार्थों का सुरक्षित भंडारण के लिए जिला प्रशासन से जमीन मुहैया करवाने की अधियाचना की गयी है.
उन्होंने बताया कि माननीय हरित न्यायाधिकरण (एनजीटी) के तहत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के नियमों के अनुसार नगर को स्वस्थ, स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए नगर परिषद की ओर से हर संभव बेहतर प्रबंधन जारी है. उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी शोभेंद्र कुमार चौधरी के निर्देश पर आसन्न लोकसभा आम चुनाव के दौरान जिले में सीपीएमएफ सुरक्षा बलों का आवासन एवं ठहराव वाले स्थानों का भी नगर परिषद की ओर साफ-सफाई करवाकर चकाचक ग्रीन एंड क्लीन किये जायेंगे.
कार्यपालक पदाधिकारी डॉ कुमार ने कहा कि नगरवासियों के बीच बेहतर साफ-सफाई अभियान लगातार जारी है. एक अन्य मामलों में उन्होंने कहा कि नगरीय फुटपाथ से अतिक्रमण हटाने के कार्य जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा बल उपलब्ध होते ही करवाये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें