लखीसराय : नगर कार्यपालक पदाधिकारी सह नोडल ऑफिसर डॉ विपिन कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को नगर परिषद सभागार में मतदाता जागरूकता अभियान चलाने एवं मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के बीच मूलभूत सुविधा मुहैया कराने को लेकर स्वीप व एएमएफ कोषांग में प्रतिनियुक्त सभी निर्वाचन कर्मियों की एकदिवसीय प्रशिक्षण काय्रक्रम का आयोजन किया गया.
Advertisement
स्वीप व एएमएफ को ले निर्वाचन कर्मियों की ट्रेनिंग
लखीसराय : नगर कार्यपालक पदाधिकारी सह नोडल ऑफिसर डॉ विपिन कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को नगर परिषद सभागार में मतदाता जागरूकता अभियान चलाने एवं मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के बीच मूलभूत सुविधा मुहैया कराने को लेकर स्वीप व एएमएफ कोषांग में प्रतिनियुक्त सभी निर्वाचन कर्मियों की एकदिवसीय प्रशिक्षण काय्रक्रम का आयोजन किया गया. इस […]
इस दौरान प्रशिक्षण में भाग लेने वाले सभी 65 बीएलओ, 07 सेक्टर मजिष्ट्रेट, 5 पर्यवेक्षक व संबंधित लोगों को मास्टर ट्रेनर दिव्यांशु की ओर से लखीसराय नगर परिषद अवस्थित सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के बीच पेयजल, लाइट, पंखा, कुर्सी, रैंप, संपर्क पथ, व्हील चेयर, शौचालय, शेड आदि मूलभूत सुविधाओं को तत्काल पूरा करने के बारे में जानकारी दी गयी.
इसके अलावा लोकसभा निर्वाचन-2019 के मद्देनजर 28-मुंगेर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र में चौथे चरण में होने वाली मतदान के दौरान अधिकाधिक वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने को लेकर मतदाताओं के बीच जाकर वृहत पैमाने पर ईवीएम के वीयू, सीयू, वीवी पीएटी, वीएसडीयू आदि मशीन को दिखाकर प्रचार-प्रसार करने पर बल दिया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम में अवध कुमार, शिवशंकर प्रसाद सहित सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, बीएलओ, पर्यवेक्षक भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement