10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम ने अधिकारियों को कराया कर्तव्य बोध

लखीसराय : समाहरणालय स्थित मंत्रणा सभागार में गुरुवार को जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी शोभेंद्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता में आसन्न लोकसभा आम निर्वाचन के दौरान अभ्यर्थियों के विधान सभा क्षेत्रवार निर्वाचन व्यय के अनुश्रवण डयूटी में प्रतिनियुक्त एफएसटी, एसएसटी, वीएसटी एवं वीवीटी पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आहूत की गयी. बैठक में जिलाधिकारी सह […]

लखीसराय : समाहरणालय स्थित मंत्रणा सभागार में गुरुवार को जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी शोभेंद्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता में आसन्न लोकसभा आम निर्वाचन के दौरान अभ्यर्थियों के विधान सभा क्षेत्रवार निर्वाचन व्यय के अनुश्रवण डयूटी में प्रतिनियुक्त एफएसटी, एसएसटी, वीएसटी एवं वीवीटी पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आहूत की गयी.

बैठक में जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मौजूद पदाधिकारियों को उनके कर्तव्यों के बारे में अवगत कराते हुए मुश्तैदी के साथ अपनी डयूटी निभाने की हिदायतें दी.
इस दौरान उन्होंने लोगों को मतदाताओं को डराने-धमकाने व प्रलोभन देने वाले एवं आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन करने, अभ्यर्थियों के व्यय मामलों, असामाजिक तत्वों पर नजर, बूथस्तरीय जागरूकता व परिशोधन आदि से संबंधित शिकायतों का ईमानदारी पूर्वक निभाने की बातें कहीं. जिलाधिकारी ने कहा कि इस क्रम में विधान सभावार क्रमशः
167 सूर्यगढ़ा में एफएसटी के रूप में श्रम अधीक्षक उमाचरण, नियोजन पदाधिकारी निशांत कुमार, मत्स्य पदाधिकारी अजय कुमार के साथ पुलिस पदाधिकारी अफरोज खान, ललन राम शिव कुमार सिंह लगाये गये हैं, जबकि 168-लखीसराय विधान सभा क्षेत्र में उत्पाद अधीक्षक शैलेंद्र कुमार, खनिज पदाधिकारी आनंद प्रकाश एवं गव्य पदाधिकारी सुनील कुमार के साथ पुलिस पदाधिकारी ओम प्रकाश सिंह, बालमुकुंद राय और जंगबहादुर राय को इन कर्तव्यों पर प्रतिनियुक्त किये गये हैं.
दूसरी ओर एसएसटी टीम में सहायक अभियंता गोरव सिन्हा, ब्रजेश कुमार सिंह, बबन प्रसार सिंह, कनीय अभियंता ओमप्रकाश यादव, रंजीत कुमार सिंह एवं उद्योग विस्तार पदाधिकारी उदय शंकर प्रसाद सिंह के साथ वीएसटी मो ताहिर हुसैन, आलोक कुमार, राम प्रपन्ना चौधरी, विश्व विजय कुमार व वीवीटी डीडब्ल्यूओ बीके मौर्य सहित दो अन्य शामिल हैं.
इसके अलावा 168 लखीसराय विधान सभा क्षेत्र में भी एसएसटी, वीएसटी एवं वीवीटी पदों पर क्रमशः अजीत तिवारी, देवानंद घोष, संजय कुमार प्रकाश, कुमुद कुमार, मुन्ना कुमार, उमेश चौधरी को इनके कार्यों में प्रतिनियुक्त किया गया है. जिलाधिकारी ने कहा भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार इन कार्य दलों के कार्य एसडीएम एवं डीसीएलआर सह एआरओ व्यय कोषांग के नियंत्रणाधीन होगा.
बैठक में जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी अंगद प्रसाद लोहरा, अनुमंडलाधिकारी मुरली प्रसाद सिंह, एएसपी मनीष कुमार, डीसीएलआर नीरज कुमार सहित संबंधित ड्यूटी में तैनात सभी पदाधिकारी गण मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें