9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्नी ने साजिश कर पति की निर्ममता से करवा दी हत्या

जुर्म कैसा भी हो, अपने पीछे सुराग जरूर छोड़ जाता है. पौआखाली थाना क्षेत्र के बांसबाड़ी कचहरी महादलित टोला निवासी प्रगेश लाल राय हत्याकांड में भी यही बात देखने को मिली है.

पौआखाली. जुर्म कैसा भी हो, अपने पीछे सुराग जरूर छोड़ जाता है. पौआखाली थाना क्षेत्र के बांसबाड़ी कचहरी महादलित टोला निवासी प्रगेश लाल राय हत्याकांड में भी यही बात देखने को मिली है. पत्नी बतासी देवी ने अपने प्रेमी के साथ षड्यंत्र रचकर अपने पति को जिस तरह से मौत के घाट उतारकर खौफनाक वारदात को अंजाम दिया है, उसे सुनकर हर एक शख्स की रूह कांप उठी है. पश्चिम बंगाल कूचबिहार जिले के माथाभंगा इलाके की रहने वाली बतासी देवी कभी ईंट भट्ठे में मजदूरी के सिलसिले में पौआखाली थाना क्षेत्र के आमबाड़ी इलाके में आई थी. वहीं प्रगेश लाल राय जो ईंट भट्ठा में जेसीबी और ट्रैक्टर चलाने का काम करता था, उनसे उनकी नजदीकियां बढ़ी. कुछ ही दिनों बाद नजदीकियां प्यार में तब्दील हो गई और दोनों प्रेम विवाह कर लिया. उधर दोनों का वैवाहिक जीवन खुशहाल व्यतीत होने लगा और इसी बीच बतासी देवी ने दो पुत्रियों और एक पुत्र को जन्म दिया. कुछ वर्ष के बीतने के बाद ही प्रगेश की पत्नी की नियत डोल गई और उसका मेलजोल हमला गांव निवासी मो गालिब से हो गया. मो गालिब के पिता मो इजराइल ईट भट्ठा मालिक हैं और उसी ईंट भट्ठे पर बतासी देवी और उनके पति प्रगेश लाल राय मजदूरी करते थे. मो गालिब को प्रगेश की पत्नी के करीब आने का मौका भी मिल गया था और उनका उनके घर आना-जाना भी होने लग गया था. फिर और क्या था दोनों के बीच इश्क परवान चढ़ा और अवैध संबंध का रिश्ता कायम हो गया. भनक लगने के बाद से ही पति प्रगेश और उनके माता- पिता इसका घोर विरोध करने लगे. पति-पत्नी के बीच आए दिन झगड़ा भी होता था. पत्नी की चरित्रहीनता का पति के द्वारा विरोध करना पत्नी को इतना नागवार गुजरा कि उसने प्रेमी के साथ मिलकर ऐसा खौफनाक षड्यंत्र रच डाला जिसका अंजाम पति को आखिरकार जान देकर चुकानी पड़ी. पुलिस के मुताबिक पत्नी ने पति को प्रेमी के हाथों बड़े ही क्रूरता से मौत के घाट उतरवा दी और मामले को एक हादसे की शक्ल देने की कोशिश की. लेकिन पुलिस ने महज दो दिनों के अंदर षड्यंत्रकारी पत्नी सहित तीन अन्य की गिरफ्तारी कर मामले का उद्भेदन कर दिया है. पुलिस की त्वरित कार्रवाई की चहुंओर प्रशंसा तो हो ही रही है साथ ही इस मामले में पीड़ित परिवार के साथ खड़े होकर पुलिस प्रशासन से निष्पक्ष व त्वरित कार्रवाई की मांग करने वाले पूर्व विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल की भी खूब चर्चा और प्रशंसा हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें