14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तीन कमरे के भवन में दो प्राथमिक स्कूलों का हो रहा संचालन

तीन कमरे के भवन में दो प्राथमिक स्कूलों का हो रहा संचालन

-सागडाला में 23 बच्चों पर तीन व लोधाबाड़ी में 86 बच्चों पर चार शिक्षक नियुक्त

प्रतिनिधि, ठाकुरगंज

सरकारी स्कूलों में बेहतर शिक्षा दिए जाने का दावा किया जाता है. वहीं ठाकुरगंज नगर पंचायत क्षेत्र में ऐसे प्राथमिक विद्यालय हैं, जहां महज तीन कमरों में दो स्कूलों का संचालन हो रहा है. तीन कमरें में दोनों विद्यालयों में पांचवी तक कक्षा का संचालन किया जाता है. दोनों स्कूल में कुल 109 बच्चे नामंकित है. अब तीन कमरे के भवन में दो स्कूलों के संचालन के कारण न तो छात्र कंसंट्रेट कर पाते हैं और न ही शिक्षक.

क्या है मामला

मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा नियमावली 2009 और इसके आधार पर अधिसूचित बिहार राज्य नि:शुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा नियमावली 2011 के तहत वैसे सभी बसावट, जहां छह से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों की संख्या कम से कम 40 हो, के एक किमी के भीतर स्कूल की स्थापना की जायेगी. इसी उद्देश्य के तहत ठाकुरगंज नगर पंचायत के वार्ड संख्या एक में प्राथमिक विद्यालय सागडाला जलेबियामोड़ के नाम से स्कुल की स्थापना की गयी. भूमि के अभाव में इस स्कूल को वार्ड संख्या दो में संचालित हो रहे प्राथमिक विद्यालय लोधाबाड़ी में टैग कर दिया गया. पहले से ही कमरे की कमी से जूझ रहे प्राथमिक विद्यालय लोधाबाड़ी में एक और स्कूल टैग होने से विद्यालय की व्यवस्था चरमरा गयी.

एक कमरा में कार्यालय व पांच कक्षाओं का संचालन

विभाग ने स्कूल तो खोल दिया. कुछ दिन सागडाला पोखर के पास झोपडी में स्कूल संचालित की गयी. अपनी भूमि नहीं होने के कारण विभाग ने स्कूल को बगल के ही वार्ड संख्या दो के प्राथमिक विद्यालय लोधाबाड़ी में टैग कर दिया. जहां वर्तमान में एक कमरा में नया प्राथमिक विद्यालय सागडाला संचालित किया जा रहा है. इस एक कमरे में स्कूल में नामांकित 23 बच्चों को पढ़ाने के लिए तीन शिक्षक नियुक्त है.. उसी कमरे में कार्यालय का भी संचालन होता है. पहली से पांचवी तक के बच्चों की पढ़ाई भी होती है.

मूल विद्यालय की हालत भी बदतर

मूल विद्यालय प्राथमिक विद्यालय लोधाबाड़ी में नामांकित 86 बच्चो की पढ़ाई दो कमरे में होती है. कक्षा पहलीस से पांचवी तक संचालित इस स्कूल में बच्चों को पढ़ाने के लिए पूर्व से चार शिक्षक नियुक्त हैं. एक हेड मास्टर की भी नियुक्ति की गयी है, जो जल्द ही पदभार लेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

Ind Vs SA

Ind Vs SA : टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत की वापसी के बाद क्या ध्रुव जुरेल को प्लेइंग इलेवन में रखना चाहिए?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
News Hub