पहाड़कट्टा. पहाड़कट्टा पंचायत के रुईटोला गांव में अचानक आग लगने से दो परिवारों का कच्चा मकान जलकर राख हो गया. अग्निपीड़ितों में मो मुस्लिम व मो ताहिर शामिल है. जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम करीब चार बजे रुईटोला गांव में अचानक आग लगने से मो मुस्लिम व मो ताहिर का रसोई एवं मवेशी घर पूरी तरह जलकर राख हो गया. स्थानीय ग्रामीणों को आग की खबर मिलते ही लोग दौड़े-दौड़े आग बुझाने के प्रयास में जुट गये थे. ईधर आगलगी की सूचना लोगों ने पहाड़कट्टा व पोठिया थाना को दिया. पोठिया थाना से अग्निशमन वाहन घटना स्थल पर शीघ्र पहुंची. जिसके बाद अग्निशमन वाहन के कर्मी व स्थानीय युवाओं ने कड़ी मशक्कत के बाद धधकती आग पर काबू पा लिया. ग्रामीणों ने कहा यदि समय से आग पर काबू नहीं पाया जाता तो आज की लपटें पूरे गांव में तबाही मचा देती. इधर अंचल कार्यालय से हल्का कर्मचारी तारा कुमारी मौके पर पहुंची व क्षति का आंकलन किया. अग्निपीड़ितों ने सीओ से सरकारी मदद की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

