पहाड़कट्टा रात्रि गश्ती के दौरान पोठिया थाना की पुलिस ने एक अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त किया है. यह कार्रवाई थानाध्यक्ष अंजय अमन के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पोठिया चौक पर की है. बता दे कि प्रखंड क्षेत्र में अवैध बालू खनन और परिवहन के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. प्रतिदिन पोठिया और पहाड़कट्टा थाना क्षेत्रों से अवैध बालू लदे ट्रैक्टर जब्त किये जा रहे है. बुधवार की रात पोठिया चौक पर एक बालू लदे ट्रैक्टर को रोककर पुलिस टीम द्वारा चालक से पूछताछ की गई. पूछताछ के दौरान ट्रैक्टर चालक द्वारा मौके पर बालू से संबंधित कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया. जिसके बाद ट्रैक्टर को जब्त कर थाना परिसर में सुरक्षार्थ रखा गया है. उक्त बालू लदे ट्रैक्टर पर अग्रिम कार्रवाई के लिए खनन निरीक्षक को पुलिस द्वारा सूचित किया गया है. थानाध्यक्ष अंजय अमन ने बताया कि अवैध खनन और बालू माफियाओं के खिलाफ थाना क्षेत्र में लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र में अवैध बालू लदे वाहनों पर सख्ती से कार्रवाई की जा रही है. इसके लिए गश्ती दल को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

