पहाड़कट्टा. पोठिया पुलिस ने शनिवार को अवैध खनन कर लाये जा रहे एक बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त किया है. ट्रैक्टर पर लगभग 100 सीएफटी बालू लदा था. खनन विभाग को अग्रतर कार्रवाई के लिए सूचित किया गया है. बता दें कि शनिवार की सुबह गश्त के दौरान बालू लदे ट्रैक्टर को रोककर माइनिंग चालान की मांग की गयी. ट्रैक्टर चालक बालू से संबंधित किसी प्रकार का वैध कागजात पुलिस के समक्ष प्रस्तुत नहीं कर पाया, जिसके बाद ट्रैक्टर को जब्त कर पोठिया थाना लाया गया. थानाध्यक्ष अंजय अमन ने बताया कि पोठिया थाना क्षेत्र में अवैध बालू खनन की रोकथाम के लिए सभी बालू घाटों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है. यह अभियान अभी जारी रहेगा. अवैध खनन कर लाये जा रहे वाहनों की नियमित जांच के लिए भी गश्ती दल को आवश्यक निर्देश दिया गया है. इधर क्षेत्र में अवैध बालू खनन पर कार्रवाई से बालू कारोबारियों में हड़कंप मच गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

