पोठिया पोठिया थाना क्षेत्र में अवैध बालू खनन और परिवहन के खिलाफ पुलिस ने अभियान जारी रखा है. थाना क्षेत्र के रमणिया पोखर के पास से अवैध रूप से बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाया गया. पुलिस द्वारा की गई जांच में ट्रैक्टर चालक बालू परिवहन से संबंधित कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका. इसके बाद ट्रैक्टर को जब्त कर सुरक्षित थाना परिसर में रखा गया. मामले की जानकारी अग्रिम कार्रवाई के लिए खनन निरीक्षक को दे दी गई है. पोठिया थानाध्यक्ष अंजय अमन ने बताया कि अवैध खनन और बालू माफियाओं के खिलाफ थाना क्षेत्र में लगातार अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकारी संसाधनों के अवैध दोहन को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

