प्रखंड के सभी उच्च विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के साथ विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल ने की बैठक ठाकुरगंज. प्रखंड के सभी उच्च विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के साथ विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक मंगलवार को आयोजित की गयी, जिसमें पिछली बैठक में लिए गए प्रस्ताव के आधार पर प्रखंड के सभी 24 उच्च विद्यालयों के विद्यालय प्रबंध समिति का पुनर्गठन किया गया. प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय परिसर में आयोजित बैठक में विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल ने विद्यालय में अतिरिक्त वर्ग कक्ष, चहारदीवारी, विषयवार शिक्षक की उपलब्धता सहित विद्यालय में शैक्षणिक माहौल बनाने को लेकर विचार विमर्श किया. इस दौरान इलाके में चलने वाले कोचिंग सेंटर के मामले में विधायक ने सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक से अपने-अपने पोषक क्षेत्र के अंतर्गत चलने वाले कोचिंग सेंटर के प्रोपराइटर को स्कूल समय अवधि में सेंटर नहीं चलाने संबंधी विभागीय आदेशों का अक्षरशः अनुपालन करने का निर्देश देने को कहा. इस दौरान विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल ने स्कूली बच्चियों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में लड़कियों का शिक्षित होना ज्यादा जरूरी है. एक बच्ची यदि शिक्षित होती हैं तो वह दो परिवार को शिक्षित बनाती हैं. शिक्षित होने से स्वतः जनसंख्या नियंत्रण का कार्य होता हैं. आप की शिक्षा के लिए सरकार आपके समक्ष हरसंभव सहयोग के लिए खड़ी है. आपकी उच्च व तकनीकी शिक्षा के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना संचालित है. छात्रवृति दी जा रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

