10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खेल प्रतियोगिताओं का समय नजदीक, मैदान का अभाव

किशनगंज में जिला क्रिकेट लीग सहित कई अन्य खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन का समय नजदीक आ चुका है

किशनगंज किशनगंज में जिला क्रिकेट लीग सहित कई अन्य खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन का समय नजदीक आ चुका है. लेकिन शहर अब एक खेल मैदान के लिए तरस रहा है. किशनगंज में ज्यादातर खेल की प्रतियोगिताओं का आयोजन डिफेंस की जमीन रुईधासा मैदान में होता आया है. लेकिन अब वहां कैंप बनाने के लिए जमीन की तारबंदी कर दी गयी है. वहीं शहर के खगडा में स्थित शहीद अशफाकउल्ला खां स्टेडियम का निर्माण खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिए किया गया था. अब खेल के अलावे कई तरह के आयोजन होने लगे हैं जिससे अब मैदान खेलने लायक कम ही रह गया है. दिसंबर से मार्च तक कई प्रतियोगिताएं होती है और इसी स्टेडियम जिला स्थापना दिवस, गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम सहित कई आयोजन होते हैं. अब तो सिपाही प्रशिक्षण का कार्य भी यही हो रहा है. खगड़ा स्थित शहीद अशफाक उल्लाह खान स्टेडियम अधिकांश समय प्रशासनिक कार्यक्रमों, सरकारी आयोजनों और कार्यक्रमों के लिए आरक्षित रहता है. नतीजतन खिलाड़ी वहां नियमित अभ्यास तक नहीं कर पाते है. खेल विशेषज्ञों का मानना है कि अगर जल्द ही किशनगंज में नए खेल मैदान और खिलाड़ियों के लिए समर्पित स्टेडियम व्यवस्था नहीं की गई, तो जिले की प्रतिभाशाली बच्चों की प्रतिभाएं मैदान के अभाव में दम तोड़ देगी.

क्या कहती है केडीसीए की अध्यक्षा

जिला क्रिकेट संघ की अध्यक्ष संगीता जैन ने बताया कि जिला पदाधिकारी से मिलकर खिलाड़ियों के लिए एक मैदान की व्यवस्था के लिए निवेदन किया गया है. इसबार डिस्ट्रिक मैच भी नहीं हो पा रहा है. हमारे द्वारा पूरा प्रयास किया जा रहा है कि डिस्ट्रिक लीग का आयोजन जल्द से जल्द हो.

——————————–

बाक्स में

क्या कहते है विधायक

फोटो 8 सदर विधायक कमरूल होदा

सदर विधायक कमरूल हुदा ने बताया कि खगडा स्टेडियम में खेल के अलावे अन्य आयोजन भी होते है. खेल के लिए समर्पित एक खेल मैदान का होना आवश्यक है. जिला में हर खेल में अगर अच्छे खिलाड़ी सामने लाना है तो उन्हें उचित संसाधन मुहैया कराना ही होगा. उन्होंने बताया कि शहर में खेल मैदान के लिए वह सदन में मामला उठाएंगे.

—————————–

क्या कहते है प्रभारी जिला खेल पदाधिकारी

प्रभारी जिला खेल प्रभारी पदाधिकारी प्रह्लाद कुमार ने बताया कि शहीद अशफाकउल्ला खां स्टेडियम है और वहा खेल का आयोजन होता ही है. इसके अलावे चकला ने आउटडोर स्टेडियम है. उन्होंने बताया कि खेलों इंडिया यूथ गेम्स कार्यक्रम के तहत चार प्रस्ताव सरकार को भेजा हुआ है. साथ ही जिले में टर्फ क्रिकेट बनाने को लेकर प्रपोजल तैयार किया जा रहा है. प्रपोजल सेक्शन होते ही वह भी बनाया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel